• होम
  • खबर जरा हटकर
  • रुपया इतना की ‘अनुपमा’ टीवी स्टार फेल, ये है भारत की बेहतरीन शेफ, YouTube पर है जलवा

रुपया इतना की ‘अनुपमा’ टीवी स्टार फेल, ये है भारत की बेहतरीन शेफ, YouTube पर है जलवा

नई दिल्ली: मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो और वह दुनिया में अपना नाम रोशन करे. कई लोगों लिए ये सपना, सपना ही रह जाता है. तो कुछ इसे सच कर लेते हैं और बच्चे, बूढ़े और जवान सभी के बीच मशहूर हो जाते […]

रुपया इतना की 'अनुपमा' टीवी स्टार फेल, ये है भारत की बेहतरीन शेफ, YouTube पर है जलवा
  • April 29, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो और वह दुनिया में अपना नाम रोशन करे. कई लोगों लिए ये सपना, सपना ही रह जाता है. तो कुछ इसे सच कर लेते हैं और बच्चे, बूढ़े और जवान सभी के बीच मशहूर हो जाते हैं. ऐसी ही कहानी एक बेहतरीन शेफ और यूट्यूबर निशा मधुलिका की है. निशा की रेसिपी उन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं जो अपने घरों से बाहर रहते हैं और घर का बना खाना चाहते हैं.

निशा मधुलिका की हर डिश में घर के बने खाने का स्वाद है. बता दें टीचर की नौकरी छोड़कर शेफ बनने वाली यूट्यूबर की नेटवर्थ रुपाली गांगुली से भी ज्यादा है. तो आइए जानते हैं भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर निशा मधुलिका के बारे में.

निशा ने एक शिक्षिका के रूप में काम करना शुरू किया

25 अगस्त 1959 को उत्तर प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी निशा को शुरू से ही खाना पकाने में रुचि थी. स्कूल और ग्रेजुएशन के बाद निशा ने एक शिक्षिका के रूप में काम करना शुरू किया. यहां तक कि उन्होंने अपने पति के बिजनेस में भी मदद की. शादी के बाद वह नोएडा चली गईं और अपने पति के बिजनेस में मदद करती रहीं. निशा मधुलिका की निजी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी उन्होंने साल 2011 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने के बारे में सोचा.

अधेड़ उम्र में यूट्यूब चैनल शुरू किया

यूट्यूबर निशा मधुलिका

यूट्यूबर निशा मधुलिका

निशा मधुलिका के लिए यूट्यूब चैनल लॉन्च करना कोई आसान काम नहीं था. पर खाना पकाने के उनके वर्षों के अनुभव ने निशा को इस यात्रा को शुरू करने का आत्मविश्वास दिया. 52 साल की उम्र में जब लोग काम से आराम लेने के बारे में सोचते हैं, तब निशा ने अपना नया सफर शुरू किया. उन्होंने यूट्यूब पर लगातार वीडियो बनाना शुरू कर दिया और साल 2014 तक वह भारत के टॉप यूट्यूब शेफ की लिस्ट में शामिल हो गईं.

शिक्षक से यूट्यूबर तक का सफर अद्भुत रहा


निशा मधुलिका को 2017 में सोशल मीडिया समिट और अवार्ड्स में शीर्ष YouTube कुकिंग कंटेंट क्रिएटर के रूप में नॉमिनेट किया गया था. शिक्षक से YouTuber तक निशा की यात्रा ने कई लोगों को प्रेरित किया. साल 2016 में इकोनॉमिक टाइम्स ने निशा मधुलिका को भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया था. इसी साल उनका नाम वोडाफोन की वुमेन ऑफ प्योर वंडर कॉफी टेबल बुक में भी शामिल किया गया. सालों की कड़ी मेहनत के बाद निशा ने 2020 में यूट्यूब पर 10 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया और इसके लिए उन्हें यूट्यूब से ‘डायमंड प्ले बटन’ मिला.

नेटवर्थ के मामले में ‘अनुपमा’ टीवी स्टार फेल

बता दें कि निशा मधुलिका के इंस्टाग्राम हैंडल पर 337K फॉलोअर्स, उनके यूट्यूब चैनल पर 14.2 मिलियन सब्सक्राइबर और फेसबुक पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक निशा मधुलिका की कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये है. वहीं टीवी स्टार रूपाली गांगुली यानी अनुपमा की कुल नेट वर्थ करीब 24 करोड़ रुपये है. निशा के यूट्यूब वीडियो रीच की बात करें तो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो ‘पेठा स्वीट रेसिपी’ का है, जिसके 47 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

ये भी पढ़ें-

Dipika Chikhlia Birthday: कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं दीपिका चिखलिया, रामायण ने बदली किस्मत