नई दिल्ली: इस समय देश के कई राज्यों में मॉनसूनी बारिश जारी है, जिसमें सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित हुआ है. वहीं भारी बारिश की वजह से जहां कई शहर जलमग्न हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखा जाए तो बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलने में लोगों को कई तरह की कठिनाइयां हो रही है. यही वजह है कि अधिकतर लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं, लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग घर बैठे ही ऑनलाइन समान मंगा सकते हैं. वहीं इन सबके बीच मजबूरी के मारे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो भारी बारिश और बाढ़ के बीच अपनी जिम्मेदारियों के निभाते हुए कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे बढ़ते नजर आते हैं. ऐसे ही एक जोमैटो डिलीवरी बॉय का वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहे हैं.
लोग हुए इमोशनल
इस वीडियो में देख सकते है कि कमर तक आ रहे पानी में रेड कलर की शर्ट पहने एक फूड डिलीवरी बॉय नजर आ रहा है. ऑर्डर पहुंचाने के लिए भरी पानी के बीच डिलीवरी बॉय को इस तरह से जूझते देखा जा सकता है. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे है. वहीं कमेंट सेक्शन में इस बंदे के लिए जोमैटो से स्पेशल गिफ्ट (पुरस्कार) की मांग कर रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इस पोस्ट पर जोमैटो कंपनी ने भी अपने डिलीवरी पार्टनर के काम को सराहा है. साथ ही उनको पहचान दिलाने के लिए जोमैटो कंपनी ने यूजर से ऑर्डर की डिटेल्स भी मांगी है.
भारी बाढ़ में ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय
इस वीडियो को एक्स पर @vikunj1 नाम से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि भारी बारिश के बाद बाढ़ में भी जोमैटो ऐप अहमदाबाद में डिलीवरी कर रहा है! वहीं इस पोस्ट पर जोमैटो ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि हाय विकुंज….हमारे डिलीवरी पार्टनर के असाधारण प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद. वे वास्तव में एक सुपरहीरो की तरह है, जो खराब मौसम का सामना करते हुए आगे बढ़ गए.
यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!