इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे काश हमें भी मिल जाता ऐसा टीचर

सोशल मीडिया पर छाए स्कूल के एक वीडियो में शिक्षक नाच नाच कर बच्चों को ‘प्यारो मारो घोड़ो’ कविता याद करा रहा है. इसे देखकर कोई भी हंस पड़ेगा लेकिन पढ़ाने के इस तरीके को भी मानना पड़ेगा.

Advertisement
इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे काश हमें भी मिल जाता ऐसा टीचर

Aanchal Pandey

  • April 3, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अक्सर देखने को मिलता है कि स्कूल के शिक्षक छोटे बच्चों को मारकूट कर पहाड़े या कविताएं रटवा देते हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर दुनियाभर के टीचर ग्रामीण बच्चों को पढ़ा रहे एक शिक्षक से सीख ले सकते हैं. ये व्यक्ति जिस तरह बच्चों को खेल-खेल में कविता रटाने की कोशिश कर रहा है वह आसान तो नहीं लेकिन मजेदार जरूर है. साथ ही उसकी शैली को देखकर कहा जा सकता है कि बच्चों को कविता याद जरूर हो गई होगी. वीडियो में शिक्षक नाच नाच कर बच्चों को ‘प्यारो मारो घोड़ो’ कविता याद करा रहा है.

जमीन पर बैठे बच्चे टीचर के स्टेप के साथ कविता गा रहे हैं. वहीं पीछे बैठे कुछ बच्चे कविता के साथ मंजीरे भी बजा रहे हैं. वहां बैठे बच्चे बड़ीं गंभीरता से कविता को याद कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षक इस तरीके को अपना कर ये सुनिश्चित कर रहा है कि बच्चे सीखते हुए बोर तो न हीं हों बल्कि मस्तीभरे अंदाज में कविता को किसी भी तरह याद कर ही लें. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयकर करते हुए किसी ने लिखा है कि ‘मैं भी ऐसा ही शिक्षक बनना चाहता हूं.सिखाने का तरीका मजेदार हो तो पढ़ना भी खेल की तरह आसान हो जाता है.’ 

https://www.facebook.com/shrimant.jainendra/videos/2150724001610687/

OMG: मैच के दौरान इन खिलाडि़यों पर गिरी थी बिजली, हर कोई रह गया था सन्न

सनकी इंजीनियर पति ने कहा- रोटी का साइज हो 20 CM, तो पत्नी ने मांगा तलाक

Tags

Advertisement