नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड की दुनिया में समय-समय पर ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब करीबी साथी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की दुश्मनी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह, हाल ही में कुख्यात गैंगस्टरों लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के बीच भी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बड़े नाम, जिनकी दोस्ती समय के साथ दुश्मनी में बदल गई।
दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन कभी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में एक साथ राज करते थे। बता दें दोनों ने मिलकर कई अपराध किए और साथ मिलकर अपना साम्राज्य खड़ा किया। हालांकि 1993 के मुंबई बम धमाकों ने इन दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी। दाऊद इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जबकि छोटा राजन ने खुद को इससे दूर कर लिया। इसके बाद से ही दोनों की राहें अलग हो गईं और वे एक-दूसरे के खतरनाक दुश्मन बन गए।
आज के समय में उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना का नाम कुख्यात गैंगस्टरों के रूप में लिया जाता है। वहीं दोनों ने अपने-अपने गैंग बनाए और अपराध की दुनिया में खौफ पैदा कर दिया। बता दें एक समय में इनके बीच भी दोस्ती थी, लेकिन अब वे कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। दोनों के गैंग एक-दूसरे पर लगातार हमले करवाते हैं और कई लोगों की हत्या करवा चुके हैं। इस दुश्मनी की वजह से उत्तर भारत में लगातार गैंगवार की घटनाएं होती रहती हैं।
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट और बलबीर बानूड़ा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 1990 के दशक में दोनों ने साथ मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। वहीं 1998 से 2004 तक दोनों ने अवैध शराब के कारोबार से खूब पैसा कमाया, लेकिन पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राजू ने बलबीर के साले की हत्या कर दी, जिसके बाद से दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।
ये भी पढ़ें: गजब का पेड़ जो बिना जड़ के हुआ बड़ा, न जानें कितने अपराधियों को चढ़ाया मौत के घाट
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…