Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त हुआ करता था ये गैंगस्टर, अब है कट्टर दुश्मन

लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त हुआ करता था ये गैंगस्टर, अब है कट्टर दुश्मन

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड की दुनिया में समय-समय पर ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब करीबी साथी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की दुश्मनी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह, हाल ही में कुख्यात गैंगस्टरों लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के बीच भी दोस्ती दुश्मनी में […]

Advertisement
gangster Lawrence Bishnoi, Neeraj Bawana
  • October 22, 2024 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड की दुनिया में समय-समय पर ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब करीबी साथी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाते हैं। दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की दुश्मनी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह, हाल ही में कुख्यात गैंगस्टरों लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना के बीच भी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गई है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बड़े नाम, जिनकी दोस्ती समय के साथ दुश्मनी में बदल गई।

दाऊद और छोटा राजन

दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन कभी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में एक साथ राज करते थे। बता दें दोनों ने मिलकर कई अपराध किए और साथ मिलकर अपना साम्राज्य खड़ा किया। हालांकि 1993 के मुंबई बम धमाकों ने इन दोनों के रिश्ते में दरार डाल दी। दाऊद इस हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जबकि छोटा राजन ने खुद को इससे दूर कर लिया। इसके बाद से ही दोनों की राहें अलग हो गईं और वे एक-दूसरे के खतरनाक दुश्मन बन गए।

 Dawood Ibrahim and Chota Rajan

लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना

आज के समय में उत्तर भारत में लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना का नाम कुख्यात गैंगस्टरों के रूप में लिया जाता है। वहीं दोनों ने अपने-अपने गैंग बनाए और अपराध की दुनिया में खौफ पैदा कर दिया। बता दें एक समय में इनके बीच भी दोस्ती थी, लेकिन अब वे कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। दोनों के गैंग एक-दूसरे पर लगातार हमले करवाते हैं और कई लोगों की हत्या करवा चुके हैं। इस दुश्मनी की वजह से उत्तर भारत में लगातार गैंगवार की घटनाएं होती रहती हैं।

राजू ठेहट और बलबीर बानूड़ा

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट और बलबीर बानूड़ा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। 1990 के दशक में दोनों ने साथ मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। वहीं 1998 से 2004 तक दोनों ने अवैध शराब के कारोबार से खूब पैसा कमाया, लेकिन पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद राजू ने बलबीर के साले की हत्या कर दी, जिसके बाद से दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

ये भी पढ़ें: गजब का पेड़ जो बिना जड़ के हुआ बड़ा, न जानें कितने अपराधियों को चढ़ाया मौत के घाट

Advertisement