Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • IAS बनने के लिए सड़कों पर समोसा बेच रहा ये दिव्यांग, कहानी सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे …

IAS बनने के लिए सड़कों पर समोसा बेच रहा ये दिव्यांग, कहानी सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे …

नई दिल्ली: कई बार हम सबके के बीच ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जो लक्ष्य की और पहुंचने में काफी प्रेरित करती हैं. अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयारी नहीं कर पाते है. लेकिन कुछ लोग इतने मेहनती होते […]

Advertisement
sooraj
  • April 20, 2023 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कई बार हम सबके के बीच ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जो लक्ष्य की और पहुंचने में काफी प्रेरित करती हैं. अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से अपने सपने को पूरा करने के लिए तैयारी नहीं कर पाते है. लेकिन कुछ लोग इतने मेहनती होते हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए यथासंभव प्रयास करते है. एक ऐसे ही शख्स की कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जो आपके दिल को भावुक करने के साथ आपको प्रेरणा भी देगी।

दिल भावुक कर देने वाली कहनी एक दिव्यांग व्यक्ति की है, जो आईएएस अधिकारी बनने के उम्मीद के साथ अपने सपने को पूरा करने के लिए सड़कों पर समोसा बेचता है. फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने एक वीडियो के माध्यम से नागपुर के रहने वाला सूरज नाम के एक व्यक्ति को दिखाया है. जिसकी कहानी अब इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial)

वायरल हो रहे इस वीडियो को YouTube Swad Official नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपलोड किया है. अपलोड किए गए इस वीडियो में सूरज को अपनी व्हीलचेयर पर 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से समोसा बेचते हुए देखा जा सकता है. सूरज ने खुलासा किया कि नागपुर विश्वविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही थी. इसलिए आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सूरज को कुछ पैसे की जरूरत थी. इसी वजह से सूरज ने समोसा बेचने का फैसला किया. सूरज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक समोसा बेचने के बाद बाकी समय आईएएस बनने के लिए पढ़ाई करते है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

 

Advertisement