लोग कई बार कारवान लेकर भी सफर करते हैं लेकिन वह भी पूरी तरह घर का अहसास नहीं दे पाता लेकिन एलेक्सिस स्टीफन्स और क्रिस्टन पारसंस का चलता फिरता घर बड़ा ही दिलचस्प दिखता है. इस घर में हर सुविधा उपलब्ध है.
नई दिल्ली. हम भले ही लाखों रुपये खर्च करके दुनिया भर की ,सैर कर आएं लेकिन सही आराम तो अपने घर पहुंचकर ही मिलता है. घूमने के शौकीनों के लिए भी जितना दिलचस्प सफर होता है उससे भी बुरा वो इंतजार होता है जब वे अपने घर वापस पहुंच कर चैन की सांस ले पाएंगे. ऐसे में कैसा हो अगर आप जहां भी घूमने जाएं वहां घर को भी साथ ले जा पाएं.ऐसा है कुछ कर दिखाया है 33 वर्षीय एलेक्सिस स्टीफन्स और उनकी साथी क्रिस्टन पारसंस ने. इन दोनों ने अपने चलते-फिरते 130 Sq फीट वाले घर को साथ लेकर 36 अमरीकी राज्यों के साथ ही कनाडा के 17 शहरों समेत 72,000 किलोमीटर का सफ़र तय किया है. ये अपने आप में दुनिया का पहला ऐसा घर से है, जिसने इतना सफ़र तय किया हो.
बता दें कि लोग कई बार कारवान लेकर भी सफर करते हैं लेकिन वह भी पूरी तरह घर का अहसास नहीं दे पाता लेकिन एलेक्सिस स्टीफन्स और क्रिस्टन पारसंस का घर बड़ा ही दिलचस्प दिखता है. एलेक्सिस स्टीफन्स और क्रिस्टन अमेरिका के विंसटन- सलेम में मिले जहां दोनों ने मिलकर एक ऐसा घर बनाने का फैसला लिया जिसे कहीं भी ले जाया जा सके. 9 महीनों में इस घर को तैयार करने के बाद ये दोनों साथी पिछले ढाई सालों से विश्वभर की सैर पर हैं. इस घर में आम घरों की तरह सभी तरह का सुविधाएं उपलब्ध हैं.
एलेक्सिस का कहना है कि ‘इस छोटे-से घर के साथ हम हर दिन नए एडवेंचर की तलाश में नए सफ़र पर निकलते हैं, जहां हमारा दिल करता है, हम रुकते हैं और आस-पास की चीज़ों को महसूस करते हैं. ऐसा लगता है जैसे आप अपने सपनों के साथ चल रहे हों. मेरा मानना है कि हर किसी को एक छोटे से घर के साथ लम्बे सफ़र पर निकलना चाहिए.’
Video: अलादीन की तरह कालीन पर अपनी जैसमीन को लेने पहुंचा दूल्हा
Video: शादी में इस शख्स ने किया ऐसा मुर्गा डांस कि सचमुच का मुर्गा भी शर्मा जाए