वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपते-भागते नजर आए। इस बीच कुछ लोगों ने इस भयानक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
नई दिल्ली : भला किसी की बर्बादी से उसकी किस्मत बदली जा सकती है, नहीं न ! असल जीवन में ये बात तो नमुमकिन सी लगती है लेकिन एक बर्बादी ने इस देश की किस्मत ही चमका दी। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में लोग चीखते नज़र आ रहे। भयानक मंजर ने लोगों की सांसें रोक दीं, वहीं दूसरी तरफ इस तबाही ने देश की तकदीर ही बदल दी, जानिए कैसे?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, डीआर (Democratic Republic of the Congo) कांगो के खनिज समृद्ध कटंगा क्षेत्र में अचानक एक पहाड़ ढह गया। वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपते-भागते नजर आए। इस बीच कुछ लोगों ने इस भयानक दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं।
Massive quantities of copper unearthed after mountain collapse in Katanga pic.twitter.com/HlWQiCIBAK
— curious side of 𝕏 (@curioXities) November 17, 2024
आपदा ने इस देश की किस्मत ही चमका दी। जानकारों का कहना कि पहाड़ के ढहने से भारी मात्रा में तांबा निकला है, जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग अफ्रीका में गरीबी की समस्या पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप को लेकर चिंता जता रहे हैं। वायरल वीडियो को देखने वाले एक यूजर ने लिखा, यह अफ्रीका का एक गरीब देश है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा कैसे हुआ?
यह भी पढ़ें :-