Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दिल्ली का ये ‘भिखारी’ किसी मॉडल या हीरो से कम नहीं! स्वैग देख आप भी हो जाएंगे फिदा

दिल्ली का ये ‘भिखारी’ किसी मॉडल या हीरो से कम नहीं! स्वैग देख आप भी हो जाएंगे फिदा

नई दिल्ली: जब भी आप गाड़ी को रेड लाइट (signal) पर रोकते हैं तो आपको अक्सर कुछ लोग या फिर कुछ बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई देते होंगे. अब ऐसे में कुछ लोगों का ये मानना है कि इन लोगों की मजबूरी को समझते हुए इन्हें कुछ पैसे दे देने चाहिए जबकि कुछ लोगों का […]

Advertisement
दिल्ली का ये ‘भिखारी’ किसी मॉडल या हीरो से कम नहीं! स्वैग देख आप भी हो जाएंगे फिदा
  • August 13, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जब भी आप गाड़ी को रेड लाइट (signal) पर रोकते हैं तो आपको अक्सर कुछ लोग या फिर कुछ बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई देते होंगे. अब ऐसे में कुछ लोगों का ये मानना है कि इन लोगों की मजबूरी को समझते हुए इन्हें कुछ पैसे दे देने चाहिए जबकि कुछ लोगों का कहना होता हैं कि पैसे देने से ये लोग मेहनत से कमाने की कोशिश ही नहीं करेंगे. बहरहाल, इस Debate का कोई अंत नहीं है लेकिन हाल ही में दिल्ली के एक भिखारी की फोटो को देखकर कई लोग काफी हैरान हो गए.

भिखारी का स्वैग

सोशल मीडिया पर एक भिखारी की फोटो काफी वायरल हो रही है. यूजर्स को लग रहा है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स भिखारी हो ही नहीं सकता। इतना ही नहीं कुछ लोगों का मानना है कि ये एक मॉडल है. लोग तो इस भिखारी को देखकर इसे बड़े-बड़े मॉडल्स और हीरो से कंपेयर करने लगे. शायद आपको भी ये कुछ अनोखा लगे, लेकिन क्या करें? आखिरकार ये फोटो है ही ऐसी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर को जरूर देखें…

फोटो देख लोग बोले अल्लू अर्जुन

इस फोटो को देखकर बहुत से लोग कंफ्यूज हो गए. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि भिखारी ऋतिक रोशन और पुष्पा के अल्लू अर्जुन की तरह दिख रहा है. बहुत सारे ट्वीट्स की मानें तो फोटो में दिखने वाला शख्स भिखारी नहीं हो सकता. हालांकि ये शख्स भिखारी है या नहीं, इसका दावा नहीं किया जा सकता है. लेकिन बहुत से लोग फोटो को देख खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पाए. इस तस्वीर को अब तक हजारों लोग लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं. एक शख्स ने लिखा कि स्वैग से मांगेंगे भीख तो दूसरे ने कहा वाह! मॉडर्न भिखारी.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement