नई दिल्ली: इस दुनिया में हर तरह के ऑटो चालक देखने को मिल जाते हैं, इनमें से कुछ ऑटो चालक अपनी ऑटो को लग्जरी कार की तरह सजाते हैं तो कुछ ऑटो चालक सवारियों के लिए खास सुविधा देते हैं. कई ऐसी खबर सामने आई है जिसमें ऑटो ड्राइवर सवारियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, […]
नई दिल्ली: इस दुनिया में हर तरह के ऑटो चालक देखने को मिल जाते हैं, इनमें से कुछ ऑटो चालक अपनी ऑटो को लग्जरी कार की तरह सजाते हैं तो कुछ ऑटो चालक सवारियों के लिए खास सुविधा देते हैं. कई ऐसी खबर सामने आई है जिसमें ऑटो ड्राइवर सवारियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, किताबें और अन्य सुविधा देते हैं. अब एक ऐसी और खबर देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर एक ऑटो की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस ऑटो चालक ने अपनी ऑटो में न्यूज पेपर, बिस्किट और पानी की बोतलें रखी हुई है।
यह अनोखा और अजीबोगरीब मामला मुंबई का बताया जा रहा है. ट्विटर प्लेटफॉर्म पर वायरल इस फोटो के बारे में बताया गया कि मुंबई का एक ऑटो चालक सवारियों के लिए कई सारे आइटम रखता है. इस फोटो को नंदिनी नाम की ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है. फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि मुंबई का ऑटो चालक मुफ्त में पानी, पढ़ने के लिए न्यूज पेपर और बिस्किट दे रहा है. ये जानकर बहुत अच्छा लगा।
Gesture Matters ☺️
Mumbai autowala giving free water . It’s immensely satisfying to see. #SpreadKindness ✌🏼 pic.twitter.com/M2nVrLPJQg— NANDINI IYER (@123_nandini) April 3, 2023
इससे पहले भी बेंगलुरु की एक ऑटो चालक ने अपनी सवारियों के लिए ऑटो में किताबों का एक सेल्फ बनाया हुआ था। अब इस ऑटो चालक का यह अंदाज देखकर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. किसी ने लिखा है कि ऑटो चालक का यह काम बहुत अच्छा है. एक यूजर ने लिखा है कि गाड़ी का नंबर भी बता देते तो हम लोग भी उस ऑटो का लाभ लेते।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “