September 29, 2024
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेता है ये जानवर, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेता है ये जानवर, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेता है ये जानवर, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: पृथ्वी पर लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि प्रति वर्ष सबसे ज्यादा किस जानवर के काटने से इंसानों की मौत होती है. आइए जानते हैं कि कौन से जानवर के काटने से ज्यादा मनुष्य अपनी जान गंवाते हैं…

दुनियाभर में लाखों जानवर इंसानों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, जिनमें कुछ जानवर तो मनुष्यों के साथ उनके घर में भी रहते हैं. तो वहीं कुछ जानवर ऐसे भी हैं, जो इंसानी नस्ल के लिए बेहद खतरनाक भी होते हैं. यदि इंसान उनके सामने आ जाए तो उसकी जान भी ले सकते हैं. आइए अब हम आपको उस जानवर के बारे में बताते हैं जो इंसानों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है व जिसके हमले से लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं.

खतरनाक जीव

मनुष्य सांप जैसे जीवों को बेहद खतरनाक और जहरीला समझता है. सांप के काटने के बाद यदि समय पर डॉक्टर नहीं मिलता है तो इंसान की मृत्यु तक हो सकती है. लेकिन इंसान की मृत्यु सांप के काटने से सबसे अधिक नहीं होती, और न ही शेर, भेड़िया या कुत्ता के काटने से होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सांप हर स्थान पर आसानी से पाए जाने वाले जानवर हैं. उनके काटने से हर साल कई हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. बीबीसी साइंस फोकस रिपोर्ट का अनुमान है कि, पृथ्वी पर कुल 1.2 मिलियन प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि शार्क हर साल 70 मनुष्यों की जान लेता है.

मच्छर

गर्मियों के सीजन में मच्छरों का आतंक अपने चरम पर होता है. दुनियाभर के ज्यादातर देशों में मच्छर पाए जाते हैं, जिससे तमाम देशों के निवासियों को इससे समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं. क्योंकि मच्छर मनुष्यों के लिए बेहद घातक जीव है. इसके काटने से मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मच्छरों के काटने से हर साल तकरीबरन 7,25,000 इंसानी जानें जाती हैं. मच्छरों की दुनियाभर में 3000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. तो वहीं मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, एन्सेफलाइटिस, एलिफेंटियासिस, पीली बुखार, डेंगू बुखार, वेस्ट नाइल वायरस और जीका वायरस समेत तमाम बीमारियां फैलती हैं. WHO की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में आधी आबादी मच्छरों का शिकार है.

कौन से मच्छर काटते हैं

ज्यादातर लोगों को नहीं पता है कि सभी मच्छर नहीं काटते हैं. सभी मच्छर इंसानों का खून नहीं चूसते हैं. वास्तव में मादा मच्छर मनुष्यों को काटने का काम करती हैं. नर मच्छर अपना भोजन फूलों के रस को चूसकर प्राप्त करते हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन