Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चोर का ब्रांडेड बोतलें देख मन डोला, फिर दबाकर पिया और वहीं… जाने यहां पूरा मामला

चोर का ब्रांडेड बोतलें देख मन डोला, फिर दबाकर पिया और वहीं… जाने यहां पूरा मामला

तेलंगाना के मेडक जिले में एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने के लिए घुसा, लेकिन शराब की बोतलें देखकर उसका मन इतना ललचाया कि उसने चोरी करने की बजाय शराब पीना शुरू कर दिया. घटना तेलंगाना के कनकदुर्गा शराब बार की है, जहां चोर छत की टाइलें तोड़कर दुकान में घुस गया और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.

Advertisement
thief was shocked to see the branded bottles then drank them after pressing them know the whole matter here video viral
  • December 31, 2024 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: तेलंगाना के मेडक जिले में एक चोर शराब की दुकान में चोरी करने के लिए घुसा, लेकिन शराब की बोतलें देखकर उसका मन इतना ललचाया कि उसने चोरी करने की बजाय शराब पीना शुरू कर दिया. घटना तेलंगाना के कनकदुर्गा शराब बार की है, जहां चोर छत की टाइलें तोड़कर दुकान में घुस गया और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. चोर ने दुकान से नकदी और शराब की बोतलें चुरा लीं, लेकिन फिर शराब पीने की चाहत उस पर हावी हो गई. चोरी का माल एक तरफ रखकर वह बीयर और शराब की बोतलें गटक गया।

पॉलिथीन में पैक थीं

शराब पीने के बाद वह नशे में धुत हो गया और वहीं दुकान में सो गया। अगले दिन जब दुकान के कर्मचारी और मालिक पहुंचे तो उनकी नजर सोते हुए चोर पर पड़ी. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि चोर के पास पैसे और शराब की बोतलें एक पॉलिथीन में पैक थीं, लेकिन शराब पीने के बाद वह भाग नहीं सका और वहीं सो गया.

हंसी नहीं रोक पा रहे

पुलिस ने चोर को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक चोर का नाम और पता सामने नहीं आया है क्योंकि वह होश में आने का इंतजार कर रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: पानी के बाद आग उगल रहा है राजस्थान का… वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

Tags

thief
Advertisement