पटना: भीड़भाड़ के इलाकों में सावधान रहने की आवश्यकता होती है, जहां ध्यान भटकता है वहीं चोरी की घटनाएं होती हैं.
पटना: भीड़भाड़ के इलाकों में सावधान रहने की आवश्यकता होती है, जहां ध्यान भटकता है वहीं चोरी की घटनाएं होती हैं. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर चोरी होने की संभावना सबसे ज्यादा रहते हैं, यहां किसी यात्री की तरह ही जेब कतरे नजर आते हैं, लेकिन कब वो आपके पास आकर आपकी बेशकीमती चीज गायब करेंगे, आपको भी इसकी भनक नहीं लग पाएगी.
इन जेबकतरों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं. इन्हें देखने के बाद आश्चर्य और गुस्सा दोनों आता है. ये लोग भीड़ का फायदा उठाकर पलभर में आपकी बेशकीमती चीज ले उड़ते हैं. वहीं भागलपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों चोरनी गैंग काफी एक्टिव है. इस गैंग की महिलाएं आपके पर्स और गले से सोने की चेन कब ले उड़ेगी, आपको इसकी पता तक भी नहीं चलेगा. इस गैंग की हाथ की सफाई स्टेशन पर कैद किए गए एक वीडियो में साफ-साफ देखने को मिली है, तो चलिए ये गैंग कैसे अपना शिकार बनाती है?
भागलपुर रेलवे स्टेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये गैंग तब एक्टिव होता है जब कोई ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आती है. इस दौरान लोग को ट्रेन में चढ़ने की जल्दी होती हैं और ये गैंग उस जगह पर रहता है जहां यात्रियों की भीड़ होती है. इस गैंग की महिलाएं अपने हाथ में एक छोटा बच्चा भी लिए रहती है. ये महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए आपके पर्स में हाथ डालेगी. इस दौरान अगर आपको शक हुआ तो वो अपने बच्चे का बहाना बनाकर आगे बढ़ जाएगी. अगर आपको इसकी भनक नहीं लगी तो आपकी कीमती सामान ले उड़ेगी.
Also read…
कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा