उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हलद्वानी रोडवेज स्टेशन का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बस स्टैंड पर कुछ लोगों ने कंडक्टर को बेरहमी से पीटा. हैरानी की बात तो यह है कि रोडवेज थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है।
नई दिल्ली: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हलद्वानी रोडवेज स्टेशन का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बस स्टैंड पर कुछ लोगों ने कंडक्टर को बेरहमी से पीटा. हैरानी की बात तो यह है कि रोडवेज थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने सरेआम कंडक्टर की पिटाई कर दी.
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि लोग पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि कंडक्टर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कंडक्टर की हालत बेहद गंभीर है और वह एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. ये भयानक हादसा रात करीब 9.30 बजे हल्द्वानी बस स्टेशन पर हुआ. यहां कंडक्टर विवेक कुमार अपने साथियों के साथ बस स्टैंड पर खड़ा था. इसी बीच एक शख्स वहां आता है. वह वहां मौजूद एक महिला से छेड़खानी करने लगता है. उसकी हरकत देखकर कंडक्टर विवेक कुमार उसे टोकते हैं. इस पर वह गुस्सा हो जाता है और कंडक्टर से बदतमीजी करने लगता है.
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर कुछ युवकों ने कंडक्टर को इतना मारा कि कंडक्टर को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल पुलिस युवकों को ढूंढ रही है। pic.twitter.com/3PGrX8Ylzg
— bhUpi Panwar (@askbhupi) January 15, 2025
हंगामा होने के बाद शख्स वहां से चला जाता है. एक घंटे बाद वह व्यक्ति दोबारा लौटता है। वह फिर कंडक्टर विवेक के पास जाता है और उससे बहस करने लगता है। इसके बाद वह उसे धक्का देता है और किसी नुकीली चीज से उसके कान पर वार करता है। इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि कंडक्टर जमीन पर गिर जाता है. वहां मौजूद लोग उन्हें उठाते नजर आ रहे हैं.
कंडक्टर पर हमला करने के बाद आरोपी वहां से भाग जाता है. हालाँकि लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, फिर भी वह भाग जाता है। सड़क किनारे किसी घटना से वहां हड़कंप मच जाता है. डॉक्टरों ने कंडक्टर को 24 घंटे निगरानी में रखा है। इस पूरे मामले पर कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी.
ये भी पढ़ें: इंसानी मांस का टेस्ट, ऑन कैमरा कर दिया खुलासा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह