नई दिल्ली: चंदन की लकड़ी को पवित्र मन जाता है। जन्म से लेकर मरण तक चंदन की लकड़ी का अलग ही महत्त्व है। बचपन से आपने यह बातें सुनी होंगी कि चंदन के पेड़ पर सांप लिपटे रहते हैं। क्या आपने कभी सोचा कि आखिर चंदन का पेड़ ही क्यों सांप चुनते हैं ? आइए जानते है इसके पीछे का कारण।
कहा जाता है कि धरती की शुरुआत से ही। सरीसृप प्रजाति के जीव इसका हिस्सा रहे हैं। इसमें से सांप भी एक हैं। यह बात बिल्कुल सत्य है कि सांप चंदन के पेड़ को अपना ठिकाना बनाते हैं। इसके अलावा सांप रजनीगंधा और चमेली जैसे सुगंधित पेड़-पौधों के आसपास भी रहना पसंद करते हैं. सांप इनकी सुगंध दूर से ही सूंघ सकते हैं. चंदन का पेड़ को शीतलता का प्रतीक माना जाता है. चंदन का पेड़ बहुत घना होता है. पत्तियां गर्मी को कम करती हैं. जिसके कारण सांपों को भी यहां छिपने की जगह मिल जाती है. वहीं ठंड के कारण इस पेड़ पर कीट-पतंगे खूब आते हैं. जिसके कारण सांपों को खाने में कोई दिक्कत नहीं होती.
चंदन की खुशबू सांपों को मदहोश कर देती है. इसका जिक्र कई रिपोर्ट में मिलता है. विज्ञान ने साबित कर दिया है कि सांपों में सूंघने की अद्भुत क्षमता होती है. सांप न केवल नाक से बल्कि जीभ के ऊपरी हिस्से से भी काफी दूर से गंध सूंघ सकते हैं. जिसके कारण वे ऐसे पेड़ों की ओर भागते हैं. सांपों को ठंडी और अंधेरी जगहों पर रहना बेहद पसंद होता है. इसका कारण एक्टोथर्म माना जाता है. जिसका मतलब है ऐसे जीव हैं, जो अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए बाहरी चीजों पर निर्भर रहते हैं. इस लिहाज से सांप भी इसी श्रेणी में आते हैं.
यह भी पढ़ें :-
सीमा हैदर को फील हुआ ‘कभी खुशी कभी गम’
मैं जिंदा हूं! दफनाने से पहले ताबूत से आई महिला की चीख, खुलते ही सब रह गए हैरान
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…