नई दिल्ली. यूं तो बच्चों की शैतानियां देखकर किसी को भी हंसी आ जाए लेकिन कई बार उनकी मासूमियत भरी हरकतें मां बाप के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन जाती हैं ये तो आपको ये वीडियो देखकर ही मालूम होगा. दरअसल इस वीडियो में दो छोटे बच्चों की मां उन्हें नाश्ता देकर घर से निकलने से पहले एक फ्लावर पॉट में Orbeez balls ( जैली बॉल्स) को सजा देती है. अपनी मां को ऐसा करते देख रहे दोनों बच्चे जैली बॉल्स के पानी में डालते ही बड़े हो जाने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं.
इसके बाद जो होता है वो सोच से परे है. मां के जाते ही दोनों बच्चे ढेर सारी जैली बॉल्स को लाकर पानी से भरे बाथटब में डाल देते हैं. जैली बॉल्स से खेलते हुए वे इतनी सारी बॉल्स को पानी में फुला देते हैं कि घर भर में सारे फ्लोर पर हर तरफ रंग बिरंगी जैली बॉल्स ही दिखाई पड़ती हैं. बच्चों के इस खेल ने नजारा देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. बात इतने पर खत्म नहीं होती दोनों शौतान बच्चों की मां घर पहुंचकर ये सब देखती है तो वह घबरा कर सफाई करने में जुट जाती है लेकिन जैसे ही वह सफाई पूरी करने वाली होती है कि उसका एक बेटा ढेर सारी जैली बॉल्स से भरे एक बड़े गुब्बारे को फ्लोर पर लाकर फिर फोड़ देता है. ऐसे में इन बच्चों को शैतान का नाना न कहा जाए तो क्या कहा जाए. वीडियो में बच्चों की हरकत पर जितनी हंसी आ रही है, उनकी मां की हालत पर उतना ही तरस.
इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- किसी सूपरहीरो से कम नहीं पापा
VIDEO: क्रिकेटर के बाद अब सिंगर के रूप में नजर आए हार्दिक पांड्या, सामने आया ये लुक
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…