Advertisement

VIDEO: इन बच्चों की शौतानी देखकर आपको भी आ जाएगा इनकी मां पर तरस

बच्चों की शैतानियां देखकर किसी को भी हंसी आ जाए लेकिन कई बार उनकी मासूमियत भरी हरकतें मां बाप के लिए इतनी बड़ी मुसीबत बन जाती हैं कि उन्हें रुला कर रख दें. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जिसने अपने बच्चों को कुछ देर अकेला छोड़ दिया.

Advertisement
जैली बॉल्स
  • March 4, 2018 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो बच्चों की शैतानियां देखकर किसी को भी हंसी आ जाए लेकिन कई बार उनकी मासूमियत भरी हरकतें मां बाप के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन जाती हैं ये तो आपको ये वीडियो देखकर ही मालूम होगा. दरअसल इस वीडियो में दो छोटे बच्चों की मां उन्हें नाश्ता देकर घर से निकलने से पहले एक फ्लावर पॉट में Orbeez balls ( जैली बॉल्स) को सजा देती है. अपनी मां को ऐसा करते देख रहे दोनों बच्चे जैली बॉल्स के पानी में डालते ही बड़े हो जाने की प्रक्रिया को समझ लेते हैं.

इसके बाद जो होता है वो सोच से परे है. मां के जाते ही दोनों बच्चे ढेर सारी जैली बॉल्स को लाकर पानी से भरे बाथटब में डाल देते हैं. जैली बॉल्स से खेलते हुए वे इतनी सारी बॉल्स को पानी में फुला देते हैं कि घर भर में सारे फ्लोर पर हर तरफ रंग बिरंगी जैली बॉल्स ही दिखाई पड़ती हैं. बच्चों के इस खेल ने नजारा देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. बात इतने पर खत्म नहीं होती दोनों शौतान बच्चों की मां घर पहुंचकर ये सब देखती है तो वह घबरा कर सफाई करने में जुट जाती है लेकिन जैसे ही वह सफाई पूरी करने वाली होती है कि उसका एक बेटा ढेर सारी जैली बॉल्स से भरे एक बड़े गुब्बारे को फ्लोर पर लाकर फिर फोड़ देता है. ऐसे में इन बच्चों को शैतान का नाना न कहा जाए तो क्या कहा जाए. वीडियो में बच्चों की हरकत पर जितनी हंसी आ रही है, उनकी मां की हालत पर उतना ही तरस.

https://youtu.be/VlvHW5H_G5w

इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे- किसी सूपरहीरो से कम नहीं पापा

VIDEO: क्रिकेटर के बाद अब सिंगर के रूप में नजर आए हार्दिक पांड्या, सामने आया ये लुक

Tags

Advertisement