Viral Video: इस्लाम में मुल्ला-मौलवियों के मुंह से हम अक्सर हराम शब्द सुनते हैं। इसका मतलब होता है अवैध चीजों का इस्तेमाल करना। कुछ मुस्लिम धार्मिक गुरु हराम और हलाल को लेकर ऐसी बातें कहते रहते हैं, जिसको सुनकर सिर चकरा जाता है। मौलवी टीवी देखने से लेकर मोबाइल चलाने तक को हराम मानते हैं। ऐसे लोगों को एक मुस्लिम शख्स ने जवाब दिया है।
एक मुस्लिम व्यक्ति ने मौलनाओं की इस मामले में धज्ज्जियाँ उड़ा दी। मुस्लिम व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस आदमी की बातें सुनकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। हराम बोलने वाले मुल्ला-मौलवियों को जिस तरह से इस मुस्लिम आदमी ने रोस्ट किया उसे सब सराह रहे हैं। मुस्लिम व्यक्ति ने कहा कि पहले ये जिन चीजों को हराम कहते थे अब वहीं सब कर रहे हैं।
यही तो खूबसूरती है मेरे मजहब की ।❣️ pic.twitter.com/TuzFMAD2pD
— खुरपेंच (@khurpenchh) November 7, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम शख्स कह रहा है कि 1930 में इन लोगों ने कहा कि फोटो लेना हराम है। 1950 और 60 के बाद टीवी को हराम बताया। फिर इन्होंने पेजर को हराम बताया। इसके बाद कहा मोबाइल यूज करना हराम है। 2024 में अब वहीं मौलाना कहते रहते हैं कि हमारे यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब कीजिए। इन सबको सुनने के बाद किसका खून नहीं खौलेगा। हर 100 साल बाद इनको कुछ न कुछ हराम लगता है।