Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इन चुनावी पोस्टरों को देखकर आप भी हंसते हुए कहेंगे- ‘किसी भी जन्म मोहे नेता ना कीजो’

इन चुनावी पोस्टरों को देखकर आप भी हंसते हुए कहेंगे- ‘किसी भी जन्म मोहे नेता ना कीजो’

भारतीय राजनीति में हर रोज आपको कुछ ना कुछ मसालेदार देखने को मिलता है. कभी विधानसभा के बाहर नेता पकौड़े तलने लग जाते हैं तो कभी नेताओं के ऊट पटांग बयानों की वजह से हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसे में आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे चुनिंदा राजनेताओं के पोस्टर जिन्हें आप देखेंगे तो कह उठेंगे वाह रे राजनीति.. तेरे रंग अनेक.

Advertisement
political funny posters
  • March 7, 2018 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: यूं तो भारतीय राजनीति में हर रोज आपको कुछ ना कुछ मसालेदार देखने को मिलता है. कभी विधानसभा के बाहर नेता पकौड़े तलने लग जाते हैं तो कभी नेताओं के ऊट पटांग बयानों की वजह से हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसे में अगर दौर चुनावी हो तो नजारा और मजेदार हो जाता है. चुनावों के समय कई बार हमारे नेता कुछ ऐसे पोस्टर छपवा देते हैं जो या तो विवाद का कारण बन जाते हैं या फिर लोग उन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे चुनिंदा राजनेताओं के पोस्टर जिन्हें आप देखेंगे तो कह उठेंगे वाह रे राजनीति.. तेरे रंग अनेक.

अगर आप भी महाभारत का दूसरा भाग देखना चाहते हैं तो इस पोस्टर को देखकर लगता है  कि वो समय ज्यादा ही नजदीक है. 

समझ नहीं आ रहा कि कोई इस पोस्टर के जरिए साबित क्या करना चाहता है. 

इस पोस्टर को किसी फिल्म के पोस्टर से कम समझने की भूल न करें तो बेहतर होगा. 

अगर उम्मीदवार का नाम ऐसा है तो उसमें उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोगों के सोचने में गलती है. 

ये चुनावी पोस्टर है या किसी नौटंकी का विज्ञापन.

आखिर ट्रंप जी के फैन्स इंडिया में भी हैं तो उनके जन्मदिन पर बधाई देना तो बनता भी है. 

इस पोस्टर को देखकर आपके मन में जो भी विचार आएं पर इसे देखकर हंसना तो लाजिमी है. 

यहीं हैं आखिर वो देश के आने वाले बड़े नेता जो प्रेमियों के लिए भी कुछ कर दिखाएंगे. 

चुनावी प्रचार में लोगों को वोट मांगते तो आपने जरूर देखा होगा. लेकिन किसी चुनावी पोस्टर पर लेटकर वोट मांगने वाला प्रत्याशी हम आपको दिखा रहे हैं. 

इस युवक ने ढोल पर किया ऐसा डांस जिसे देखकर आप भी पीट लेंगे अपना सिर

OMGआयुष्मान खुराना ने भूमि पेडनेकर की सेक्स लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सनी लियोनी जुड़वा बच्चों की बनीं मां, पति डेनियल और बच्चों के साथ फोटो शेयर कर कहा- अब हो गया हमारा परिवार पूरा

 

Tags

Advertisement