Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हजारों करोड़ रुपये के मालिक है ये 5 पालतू जानवर, क्यों है मशहूर?

हजारों करोड़ रुपये के मालिक है ये 5 पालतू जानवर, क्यों है मशहूर?

नई दिल्ली: दौलत-शोहरत ये चीजें सिर्फ इंसानों को ही मिलती है. अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत हैं इसलिए इस गलतफहमी को दिमाग से हटा लेना चाहिए. क्योंकि पहचान, नाम और शोहरत जानवरों को भी मिलती है. सेलिब्रेटी होने का केवल इंसानों की बपौती नहीं है. दुनिया में काफी समय से कुछ […]

Advertisement
Rich Pets
  • January 7, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दौलत-शोहरत ये चीजें सिर्फ इंसानों को ही मिलती है. अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत हैं इसलिए इस गलतफहमी को दिमाग से हटा लेना चाहिए. क्योंकि पहचान, नाम और शोहरत जानवरों को भी मिलती है. सेलिब्रेटी होने का केवल इंसानों की बपौती नहीं है. दुनिया में काफी समय से कुछ पालतू जानवरों की हैसियत आम इंसानों से कई गुणा अधिक है. ये पेट्स हजारों करोड़ रुपये के मालिक हैं जो अमीर लोगों की तरह लाइफस्टाइल मेनटेन कर रहे हैं. अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो आज हम आपको मिलवाते हैं दुनिया के उन सबसे अमीर पेट्स से जिनकी इंटरनेट पर फैन फॉलोइंग काफी है।

1. जर्मन शेफर्ड नस्ल Gunther IV दुनिया का सबसे अमीर पालतू जानवर में शामिल है. इसका मालिकाना हक इटली की मीडिया कंपनी Gunther Corporation के निकट है. Allaountcats.com के पास 4,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

2. Nala नाम की ये बिल्ली इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. ये बिल्ली देखने में एकदम साधारण लगती है. नाला के पास 800 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इस इंफ्लूएंसर कैट का अपना एक कैट फूड ब्रांड चल रहा है. इंस्टाग्राम पर इसके 44 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यह दुनिया में दूसरी सबसे अमीर बिल्ली है. इसके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।

3. पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की पालतू बिल्ली का नाम ऑलीविया बेंसन है. ये बिल्ली 800 करोड़ रुपये की मालकिन है और टेलर स्विफ्ट की कई म्यूजिक वीडियो में इसे दिखाया गया है. इस बिल्ली के पास अपने खुद के कई ब्रांड चल रही हैं. जो कई बार विज्ञापन भी दे चुकी है।

4. पॉमेरियन नस्ल का JiffPom सबसे अधिक कमाई करने वाले कैनाइन इनफ्लूएंसर्स में एक है. ये कुत्ता 200 करोड़ रुपये का मालिक है और इंस्टाग्राम पर 55 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जहां उसे हर पोस्ट पर लगभग 33000 डॉलर मिलते हैं।

5. अमेरिकी टीवी स्टार ओपरा विन्फ्रे के पास पांच डॉग हैं और वो भी काफी अमीर है. उनके इन पांचों डॉग का नाम Luke, Layla, Lauren, Sadie और Sunny हैं. ये कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये से अधिक का मालिक हैं. इनमें से हर डॉग का अपना खुद का ट्रस्ट फंड भी है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement