नई दिल्ली: हम जब भी एरोप्लेन में सफर करते हैं, तो हम देखते है कि वहां पर एयर होस्टेस मौजूद रहती है. वहीं इस बार भी पाकिस्तानी एयर होस्टेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला के पास से डॉलर और रियाल मिले है. वहीं इस महिला पर तस्करी करने का आरोप है. दरअसल एयर […]
नई दिल्ली: हम जब भी एरोप्लेन में सफर करते हैं, तो हम देखते है कि वहां पर एयर होस्टेस मौजूद रहती है. वहीं इस बार भी पाकिस्तानी एयर होस्टेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला के पास से डॉलर और रियाल मिले है. वहीं इस महिला पर तस्करी करने का आरोप है. दरअसल एयर होस्टेस ने डॉल और रियाल अपने सॉक्स में छिपा रखा था. जब एयरपोर्ट पर महिला की चेकिंग की गई, तो पता चला कि महिला डॉलर और रियाल की तस्करी कर रही थी.
बताया जा रहा है कि डॉलर और रियाल की कीमत पाकिस्तान में काफी ज्यादा है. जब एयरपोर्ट पर कर्मचारियों को शक हुआ, तो उसकी चेकिंग ली गई और पर्दाफाश हुआ. बता दें कि ये वीडियो अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. इस वीडियो को @GRajaG260940 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. जिसे अब तक लाखों लोग देख चकु हैं.
Air hostess caught smu-ggling of Saudi Riyals from Pakistan to Dubai 😂😂😂 pic.twitter.com/ywc3N4x0G9
— G Raja G (@GRajaG260940) July 27, 2024
बता दें कि इस कार्रवाई में महिला के पास से 37,318 डॉलर और 40 हजार सऊदी रियाल जब्द किया गया है. महिला लाहौर से जेद्दा के लिए रवाना हो रही थी. वहीं जब कर्मचारियों को शक हुआ, तो उसे प्लेन से उतरने के लिए कहा गया. इसके बाद महिला तलाशी ली गई. इस महिला एयरहोस्टेस के खिलाफ लाहौर एयरपोर्ट पर ही कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में लिया गया है.