चीन के इस शहर में हुई 'अंडरवियर की बारिश', जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली: चीन में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब आसमान से अचानक अंडरवियर की बारिश होने लगी। वायरल पोस्ट में अंडरवियर ही अंडरवियर दिखाई दे रहा है। इसे “9/2 चोंगकिंग अंडरवियर संकट” नाम दिया गया है। आखिर आसमान में इतने अंडरवियर कहां से आ गए ? आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

चीन के एक शहर में 2 सितंबर को अचानक आसमान में अंडरवियर या इनरवियर उड़ते दिखाई दिए। चोंगकिंग शहर के लोगों के अंडरवियर बालकनी से उड़ गए। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते अंडरवियर आसमान में उड़ते दिखाई दिए थे। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस घटना के कई वीडियो और फोटो को शेयर किया गया है।

कृत्रिम रूप से बारिश करने का फैसला

बताया जा रहा है कि चोंगकिंग शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही हैं । गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके, इसके लिए अधिकारियों ने कृत्रिम रूप से बारिश करने का फैसला किया है। यह सब चल ही रहा था कि अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में अंडरवियर ही अंडरवियर दिखाई दी।

xhs is so funny the top trending topic today is “chongqing lost its underwear” after a lvl 8 typhoon blasts thru the city 😹😹 pic.twitter.com/s3pMpZS53p

— 喵亮 nya🐈🌱 (@nya1iang) September 5, 2024

अधिकारीयों ने क्या कहा ?

रिपोर्ट्स की मानों तो कृत्रिम बारिश करा रहे अधिकारियों का कहना है कि कृत्रिम बारिश और तेज हवाओं का आपस में कोई लेना देना नहीं है। दक्षिण-पश्चिमी चीन में भीषण गर्मी पड़ रही है ,तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके बाद कृत्रिम बारिश कराने का फैसला लिया गया था।

 

यह भी पढ़ें :-

स्टूडेंट ने व्हाट्सएप पर किया ऐसा जैसे कि भड़क गए कॉलेज के प्रोफेसर

 

Tags

chaina viral newschaina viral videoChongqing Underwear Crisisinkhabarinkhabar HINDI NEWS
विज्ञापन