Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कमरे के अंदर था सांप, फिर उससे खेलने लगा शख्स, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे….

कमरे के अंदर था सांप, फिर उससे खेलने लगा शख्स, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे….

नई दिल्ली: आपने सांप के कई तरह के वीडियो देखे होंगे. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक बंद कमरे में आता है, जहां दर्जनों सांप रखे हुए होते हैं, फिर वह सांप को एक छड़ी के सहारे से उठाता है.   कमरे में आता है […]

Advertisement
snake
  • August 5, 2024 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: आपने सांप के कई तरह के वीडियो देखे होंगे. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक बंद कमरे में आता है, जहां दर्जनों सांप रखे हुए होते हैं, फिर वह सांप को एक छड़ी के सहारे से उठाता है.

 

कमरे में आता है

 

बता दें कि वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स अजीबो-गरीब कमरे में आता है, जहां दर्जनों सांप रखे हुए होते हैं. वहीं शख्स के पीछे को लोगों को भी देखा जा सकता है. शख्स रूम में आने के बाद बैठ जाता है, फिर वह पीछे खड़े लोगों से कुछ बोलता है. उसके बाद वो इस तरह से हाथ घुमाता है, मानो कि मंत्र पढ़ रहा हो.

 

 

 

सांप को उठाता है

 

वीडियो में आप ये भी देख सकते है कि सांप पानी के टब में रखा हुआ है और शख्स सांप के सामने बैठा हुआ है. शख्स एक-एक कर के सांप को हाथ से उठाता है और फिर उसे रखकर उठ जाता है. बता दें कि इस वीडियो को ali_gholami5752 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 70 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं कई यूजर कमेंट भी कर रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: कांवड़िये ने भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर में अपनाया अनोखा तरीका, वीडियो वायरल…

 

Advertisement