वायरल वीडियो: सांप-बिल्ली के बीच सड़क पर यूं हुआ घमासान, वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा

नई दिल्ली, आप सब जानते है कि नेवला, सांप का सबसे बड़ा दुश्मन होता है लेकिन क्या आपको पता है कि सांप बिल्लियों को भी पसंद नहीं करते हैं. आपको शायद यह जनकारी नहीं होगी कि सांप बिल्लियों से डरते हैं, आपको बाते दें कि सांप बिल्लियों को मार भी सकते हैं लेकिन वे छोटे […]

Advertisement
वायरल वीडियो: सांप-बिल्ली के बीच सड़क पर यूं हुआ घमासान, वीडियो देखकर दिल दहल जाएगा

Deonandan Mandal

  • June 16, 2022 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, आप सब जानते है कि नेवला, सांप का सबसे बड़ा दुश्मन होता है लेकिन क्या आपको पता है कि सांप बिल्लियों को भी पसंद नहीं करते हैं. आपको शायद यह जनकारी नहीं होगी कि सांप बिल्लियों से डरते हैं, आपको बाते दें कि सांप बिल्लियों को मार भी सकते हैं लेकिन वे छोटे एंव गैर-जहरीले सांप होने के बावजूद बिल्लियों के सामने से भागना ही पसंद करते हैं. इस तरह के सांप बिल्लियों से दूर भागते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो कि आपको हैरानी में डाल सकता है.

काली बिल्ली ने कर दिया सांप पर हमला

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में कुछ अनोखा देखने को मिला. कभी आपने सांप और बिल्ली की लड़ाई के बारे में सुना है- एक ऐसा ही वीडियो जिसमें बिल्ली और सांप के बीच लड़ाई हो रही है. जहां सड़क पार कर रहे सांप के पीछे एक काली बिल्ली आई और फिर घमासान लड़ाई हो गई. बिल्लियों के लिए सांप एक खिलौने की तरह होते है. इस वीडियो में काली बिल्ली कुछ ऐसा ही करती नज़र आ रही है. बिल्ली, सांप के साथ ऐसे खिलवाड़ कर रही थी जैसे कि वह एक खिलौना है, बिल्ली ने अपने मुंह से सांप को इस तरह जकड़ा हुआ था कि उसे ये सांप कभी मिलेगा ही नहीं। आप देख सकते है इस वीडियो में एक बिल्ली और एक छोटे से सांप का आसानी से शिकार करती नजर आ रही है.

 

जमकर हो रहा वायरल

इस वीडियो को ‘meowcat_happypet’ इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया और इसे 32,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. सांप भागने की काफी कोशिश करता है लेकिन बिल्ली अपने दांतों से उसे पकड़ लेती है, इसके बाद बिल्ली को इस सांप को एक शख्स की ओर लाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने बाद एक यूजर ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा-बिल्लियां निडर और बहादुर होती हैं।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement