Video: रेलवे ट्रैक पर दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, यात्री हुए परेशान

रेलवे ट्रैक पर दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, यात्री हुए परेशान was a fierce fight between two bulls on the railway track, loco pilot stopped the train, passengers got worried

Advertisement
Video: रेलवे ट्रैक पर दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, यात्री हुए परेशान

Aprajita Anand

  • July 7, 2024 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड रेलवे फाटक पर लड़ते नजर आ रहे हैं. सड़क पर सांडों की लड़ाई के बहुत सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं, किसी किसी वीडियो में सांड इंसानों पर हमला करते नजर आए हैं. कई बार सांडों की लड़ाई के कारण कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांड रेलवे ट्रैक पर ही लड़ने लगे. उन्हें देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और गेट पर मौजूद रेलकर्मी सांडों को भगाने की कोशिश करने लगा.

वायरल वीडियो कहां का है?

लोकोपायलट ने सांडों को रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए खूब हॉर्न बजाया लेकिन उसपर कोई असर नहीं हुआ. तभी गेट पर मौजूद रेलकर्मी डंडा लेकर पहुंच गया और उसे भगाने की कोशिश की. दोनों पर पानी भी फेंका गया.इसके बाद सांड वहां से भाग गए। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया X पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का ही है। वीडियो में दिख रहा है कि दो सांड गेट पर लड़ रहे हैं. लड़ते-लड़ते दोनों रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां ट्रेन आने वाली थी. ट्रेन आ गई लेकिन सांडों की लड़ाई बंद नहीं हुई. ट्रेन की स्पीड बहुत कम थी इसलिए वो रुक गई.

यूज़र्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा कि अब रेलवे अतिक्रमण का आरोप लगाकर सांडों पर केस दर्ज नहीं कर सकता. एक अन्य ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो रहा है और खामियाजा किसी तीसरे को भुगतना पड़ रहा है. एक अन्य ने लिखा कि लोग कार्रवाई के डर से कुछ नहीं कहते लेकिन क्या उन्हें रोकने के लिए भी कोई व्यवस्था की जाएगी? एक यूजर ने लिखा कि रेलवे क्रॉसिंग पर इतना खतरनाक खेल चल रहा था कि गेटमैन और लोकोपायलट भी देखते रह गए. एक ने लिखा कि अब सांड की वजह से ट्रेन थोड़ी लेट हो गई होगी, नहीं तो समय पर पहुंच जाती. दूसरे ने लिखा कि अब सांड सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए हैं, अच्छा हुआ कि ट्रेन की स्पीड कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.

Also read…

Assam Flood: असम में भारी बारिश! 58 लोगों की मौत, 23 लाख लोग प्रभावित

Advertisement