जीने के लिए अब कुछ नहीं…गुजराती शख्स का छलका दर्द

नई दिल्ली: लगातार बारिश के बाद वडोदरा सहित गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसा हालत हो गया है. वहीं कई क्षेत्रों में 18 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. रविवार को बाढ़ शुरू होने के बाद बारिश से संबंधित घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भेजा है.

3 कारें बर्बाद

इस बीच एक शख्स ने बताया कि भारी बारिश से जलभराव के कारण उसकी 3 कारें बर्बाद हो गईं. वहीं वडोदरा के रहने वाले शख्स ने रेडिट पर कई इंच पानी में फंसी अपनी तीन कारों की तस्वीरें साक्षा कीं है. पोस्ट के मुताबिक एक ऑडी A6, एक मारुति सुजुकी सियाज़ और एक फोर्ड इकोस्पोर्ट, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है, जो भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गईं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा है. मेरे पसंदीदा सभी 3 कारें बर्बाद हो गईं.

घर के बाहर 4 फीट तक पानी

वहीं रेडिट यूजर ने कमेंट सेक्शन में बताया कि उनके घर के बाहर 8 फीट तक पानी था और गाड़ियों को खींचने के लिए कोई भी नहीं आ सका. उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार है जब मुझे इस तरह का सामना करना पड़ रहा है. मेरी पिछली सोसाइटी में दो बार, जबकि इस नई जगह पर एक बार इस तरह की घटना हुई है. घर के बाहर 7-8 फीट पानी है और कोई भी अंदर नहीं आ सकता है. उन्होंने बताया कि अब तक मेरे घर में 7 इंच और मेरे घर के बाहर लगभग 4 फीट तक पानी है. उन्होंने कहा कि इससे पूरा शहर प्रभावित हुआ है.

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा

Tags

famous videogujarat floodsGujarat man carGujarat man carsGujarat Newsspill paintoday's newstoday's videotranding newstranding post
विज्ञापन