नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है, उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखने के बाद हम दंग रह जाते हैं. वहीं इसी तरह का बेंगलुरु का वीडियो सोशल मीडिया […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते है, जिसे देखने के बाद हमें हंसी आ जाती है, उन्हीं में से कुछ ऐसे भी होते है, जिसे देखने के बाद हम दंग रह जाते हैं. वहीं इसी तरह का बेंगलुरु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चोरों ने एटीएम से 16 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर ली है. हालांकि, चोर ने बचने की काफी कोशिश की, लेकिन बच नहीं पाया.
बेंगलुरु में चोर ने चोरी के लिए प्लान बनाया था. बता दें कि, एटीएम में पहले एक चोर आया, जो अपने चेहरे पर कंबल ढ़का हुआ था. उसके बाद वो कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़क देता है. फिर उसने बाहर लगे कैमरे पर भी स्प्रे मारने की कोशिश की, लेकिन वो नाकामयाब रहा. बता दें कि कैमरा पूरी तरह से खराब नहीं हुआ. जिस वजह से उसकी तस्वीर सीसी टीवी कैमरे कैद हो गई.
#WATCH: Thief Spray Paints Bengaluru ATM Cameras Before Rs 16 Lakh Theft, Still Gets Captured on CCTV#ATM #Karnataka #Crime #CCTV
Read More: https://t.co/sv9AM4jGC2 pic.twitter.com/QXC5eklO0L
— TIMES NOW (@TimesNow) July 8, 2024
इस घटना के बाद यह भी सवाल उठ रहे है कि, जब चोर इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो एटीएम का अलार्म क्यों नहीं बजा. अगर एलार्म बजती तो, आसपास के लोग चौकन्ना हो जाते और पीसीआर वैन भी एक्टिव हो जाती. अगर ऐसा होता तो, शायद ये घटना न हो पाती. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं.