नई दिल्ली : जुगाड़ में सबसे पहले नाम भारतीय लोगों का आता है. ऐसा कहा जाता है कि जहां-जहां जुगाड़ पहुंचा है वहां सिर्फ भारतीयों की ही पहुंच हैं। हम अपने काम को करने में इतने तेज होते हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपना काम आसानी से कर लेते हैं. यही वजह है कि […]
नई दिल्ली : जुगाड़ में सबसे पहले नाम भारतीय लोगों का आता है. ऐसा कहा जाता है कि जहां-जहां जुगाड़ पहुंचा है वहां सिर्फ भारतीयों की ही पहुंच हैं। हम अपने काम को करने में इतने तेज होते हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपना काम आसानी से कर लेते हैं. यही वजह है कि जुगाड़ से किए गए काम को देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं और सोचने लगते हैं. ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवा ने ट्रैन में सीट पाने का ऐसा जुगाड़ किया कि लोग बोले अब वेटिंग टिकट का डर नहीं।
हम सभी जानते हैं कि ट्रेन में सीट के लिए लड़ाई-झगड़ा काफी आम बात है. अब ऐसे में जहां कई लोग लड़ाई-झगड़ा कर अपने लिए सीट हासिल कर लेते हैं। वहीं कई बार लोगों ने इस स्थिति से निपटने के लिए जुगाड़ का सहारा लिया है और अपने लिए एक बेहतरीन सीट बना ली है. जिस पर वह लेटकर मजे से सफर करते नजर आ रहे हैं.
India me talent ki kami nhi hai………….
Gajab ke log hai yarr…. 🤣🤣😂😂😂😂 pic.twitter.com/NyQxor0k7I
— Payal ❣️ (@Chalbe__) September 25, 2024
वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे यह वीडियो ट्रेन के जनरल कोच का लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि ट्रैन के इस कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं है. हालात ऐस हो गया हैं कि एक सीट पर चार-पांच लोग बैठे हुए हैं. लोग इतने होशियार हैं कि उन्होंने नीचे खाली जगह में भी सोने का इंतजाम कर लिया है. ऐसे में एक शख्स ने सीट पर चादर टांगकर अपने लिए सोने का बेहतरीन इंतजाम किया है। हालांकि, ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Chalbe__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- थके हुए शरीर का सवाल है साहब, सीट न मिले तो क्या करें, जुगाड़ ही ठीक है! एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो उस शख्स की बेबसी को दर्शा रहा है।’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें :-