भारत के इस शहर में दुनिया का सबसे अमीर भिखारी रहता है, 7.5 करोड़ की नेटवर्थ

नई दिल्ली: भिखारी शब्द सुनते ही आपके दिमाग में बीमार, गरीबी, भूख, लाचारी वाली तस्वीर सामने आती है। ऐसे में मुंबई के एक भिखारी की कहानी सुनने के बाद इस शब्द को लेकर आपकी धारणा बदल सकती है।मुंबई जैसे शहर में किसी के लिए एक कमरा किराए पर लेना मुश्किल है, वहीं एक भिखारी ऐसा भी है जो करोड़ों का घर और दुकान का मालिक है। यह भिखारी किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति से भी ज्यादा कमाता है।

पुणे में करोड़ों रुपये के मकान

भरत जैन नाम के इस व्यक्ति  को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर भिखारी माना जाता है। मुंबई में रहने वाले जैन की संपत्ति करीब 7.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। भरत ने युवावस्था में ही भीख मांगना शुरू कर दिया था। वह मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में भीख मांगकर अपना घर चलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत जैन मुंबई में करोड़ों के फ्लैट में रहता है, इसके अलावा पुणे में करोड़ों रुपये के मकान और दुकानें भी इस भिखारी के नाम पर हैं।

सालाना इनकम कितनी है ?

भरत जैन की संपत्ति और रोजाना की कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी नेटवर्थ 8.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस आय में भरत के कारोबार से होने वाली कमाई भी शामिल है। भरत के पास 2 बेडरूम का फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा ठाणे में दो दुकानें हैं, जिनका हर महीने का किराया 50,000 रुपये तक है। अनुमान है कि भरत हर दिन 2,500 रुपये तक की भीख मांगते हैं।

भीख बना कमाई का जरिया

भीख मांगकर इतनी संपत्ति बनाने वाला भिखारी आज भी भीख मांगता है। भरत के बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं। दुकानों का किराया भी उसे ही मिलता है, लेकिन फिर भी उसने भीख मांगना जारी रखा है। भरत के परिवार का कहना है कि हर कोई उसे भीख मांगने का काम छोड़ने के लिए कहता है, लेकिन वह कमाई का यह जरिया नहीं छोड़ना चाहता।

यह भी पढ़ें :-

मैं जिंदा हूं! दफनाने से पहले ताबूत से आई महिला की चीख, खुलते ही सब रह गए हैरान

सीमा हैदर को फील हुआ ‘कभी खुशी कभी गम’

Tags

Bharat jaininkhabarinkhabar HINDI NEWSRichest Beggarrichest beggar in world
विज्ञापन