इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक ऐसी अनोखी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे. दरअसल किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इंदौर में इस समय दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. पूरे भारतवर्ष में इस प्रसाद की दुकान को लेकर इस समय चर्चा हो रही है.
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी एक बार फिर सुर्खियों में है. मिनी मुंबई में यूं तो कीमतें आसमान छू ही रही हैं लेकिन इस शहर कि एक ऐसी दुकान भी है जिसके दाम आपके होश ही उड़ा देंगे. दरअसल इंदौर में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार है. इस शहर में सालों से बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां इंवेस्ट कर रही हैं. इस बीच खजराना गणेश मंदिर परिसर में लगने वाली प्रसादी की दुकान की नीलामी की गई. इस दुकान की नीलामी में जो दाम निकलकर आया उसे सुनने के बाद अब बड़े बड़े रियल स्टेट कारोबारी भी दंग हैं.
प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रसाद की यह दुकान इस समय दुनिया की सबसे महंगी दुकान है. अक्टूबर में आईडीए ने खजराना गणेश मंदिर में दुकानों को लेकर एक टेंडर जारी किया. इसमें कई लोगों ने टेंडर भरा लेकिन 70 वर्ग फीट की प्रसाद की दुकान की बोली ने सबके होश ही उड़ा दिए जो करीब 1 करोड़ 72 लाख रुपये तय हुई.
टेंडर में लगाई गई राशि को एक महीने का समय दिया गया. खजराना गणेश प्रबंध समिति में यह राशि जमा होगी। इससे मंदिर का और विस्तार किया जाएगा. बता दें, इंदौर इस समय कमर्शियल प्रॉपर्टी के मामले में नंबर वन बन गया है और यह प्रसाद की दुकान दुनिया में सबसे अधिक कीमत वाली दुकान बन गई.
दुकान के मालिक दीपक राठौड़ ने इस उपलब्धि पर गणेश भगवान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि, आज मैं जो कुछ भी हूं यह उन्हीं की देन है और यह दुकान भी उन्हीं के कारण हमें मिली है. यहां आज हम करीब 25 से 30 साल से प्रसाद की दुकान चला रहे हैं, दूसरी ओर हमारी प्रसाद बेचने वाली करीब 60 दुकानें हैं. टेंडर मिलने से इंदौर के सुखलिया निवासी दीपक राठौर अब दुनिया की सबसे महंगी दुकान के मालिक हैं. इस टेंडर में 108 लोगों ने फॉर्म भरा था लेकिन इसमें केवल 7 फार्म ही सेलेक्ट हुए थे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर निकली मुख्य परीक्षा के लिए 1295 अभ्यर्थियों…
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…