नई दिल्ली : फलों में केला किसने नहीं खाया है? बाजार में एक दर्जन केले 50-70 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि सिर्फ एक केला 52 करोड़ रुपये में बिका, तो क्या आप यकीन करेंगे? शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये बिल्कुल सच है. दुनिया के सबसे महंगे केले की कीमत 62 लाख डॉलर यानी करीब 52 करोड़ रुपये आंकी गई थी. हालांकि, ये केला खाने के लिए नहीं था, बल्कि एक कलाकार ने इसे अपनी कला में इस्तेमाल किया था.
इतालबी कलाकार मोरिजियो कैटेलन की कृति ‘ कॉमेडियन’ जोकि दिवार पर टेप से चिपका हुआ एक केला था। वह न्यूयॉर्क के सोथबी में 62 लाख डॉलर में नीलाम हुई। इस आर्ट के लिए दुनयाभर से लोगों बोली लगाईं। यह अपनी सादगी के लिए काफी चर्चा में रहा। इस आर्ट में एक केला टेप से दिवार पर चिपका हुआ था। इसकी नीलामी आठ लाख डॉलर से शुरू हुई, जोकि सिर्फ पांच मिनट में ही 5.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई। इसके बाद इसे 6.2 मिलियन डॉलर में खरीदा लिया गया। इस तहत से यह दुनिया का सबसे महंगा केला बन गया, जोकि भारत के हिसाब से 52 करोड़ में बिका।
इस आर्ट को खरीदने वाले शख्स का नाम जस्टिन सन है, जो क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक हैं। उन्होंने दीवार पर टेप की गई केले की आर्ट को खरीदने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया। आर्टनेट डॉट कॉम के मुताबिक, इसे खरीदने के बाद जस्टिन सन अब एक नई जिम्मेदारी भी संभालेंगे। दरअसल, उन्हें समय-समय पर उस आर्ट में लगे केले को बदलना होगा, क्योंकि यह अपने आप खराब हो जाएगा और फिर वह आर्ट भी खराब दिखने लगेगा। इस वजह से उन्हें कुछ दिनों में टेप से केले को निकालकर बदलना होगा।
नीलामी से पहले इस बात पर भी चर्चा हुई कि आखिर इस केले की आर्ट ने इतना ध्यान क्यों खींचा है। एक सदस्य ने कहा कि यह मजेदार है। यह केले के छिलकों और वाडेविल कॉमेडी का संदर्भ है। इसमें बहुत कुछ ऐसा है जो काफी हंसने लायक है। हास्य को पहचानने का यह पहला कदम है। दूसरा कदम महत्व को पहचानना है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले यह आर्ट भी चर्चा में रही थी। दरअसल, एक अन्य कलाकार ने इसमें से केला निकालकर खा लिया था।
यह भी पढ़ें :-
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…