नई दिल्ली: इंग्लैंड की टोनी गार्नेट नामक एक महिला ने मई में यूक्रेन की रहने वाली सोफिया कार्कादिम नाम की लड़की को अपने घर में जगह दी. इसके बाद मजबूर लड़की ने महिला के पति को ही अपने प्यार में फंसा लिया. महिला का कहना है कि उस लड़की की नजर शुरू से ही उसके पति पर थी.
रूस ने जब से यूक्रेन पर हमला किया है वहां से बहुत सारे लोग भागकर दूसरे देशों में जगह ले रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन की एक 22 साल की लड़की भागकर ब्रिटेन पहुंच गई, जहां तरस खाकर एक महिला ने उसे अपने घर में जगह दे दी. उस लड़की को जगह देकर महिला ने अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर दी. दया भाव से जिस लड़की को महिला ने अपने घर में जगह दी थी, वही लड़की उसके पति को अपने प्यार के जाल में फंसा कर फरार हो गई.
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भागकर आने वाली 22 साल की सोफिया कार्कादिम को अपने घर में जगह दी थी लेकिन उसने महिला के 10 साल पुराने पति को गायब कर दिया. घटना मई महीने की है, जब महिला ने सोफिया कार्कादिम नाम की लड़की को अपने घर में रहने दिया फिर इसके बाद पति और लड़की करीब आ गए. महिला ने कहा कि उस लड़की की नजर शुरू से ही उसके पति पर थी.
सोफिया कार्कादिम ने कहा कि उसने टोनी को देखते ही ‘पसंद’ कर लिया था. वह उससे बहुत ही प्यार करने लगी थी. लड़की ने बताया कि उसने कुछ भी जान-बूझकर नहीं किया जो भी हुआ उसके लिए उसे बहुत खेद है लेकिन अब वह कुछ भी नहीं कर सकती, जबकि महिला के पति का कहना है कि अब उसे सोफिया से प्यार हो गया है, अब वह सारा जीवन उसी के साथ रहना चाहता है.
यह भी पढ़ें:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…