Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महिला ने जिस बच्चे को बेटा मानकर पाला, अब उसी के बच्चे को दिया जन्म

महिला ने जिस बच्चे को बेटा मानकर पाला, अब उसी के बच्चे को दिया जन्म

नई दिल्ली: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि जिस बच्चे को बेटा मानकर मां की तरह प्यार दिया और उसे पाल-पोसकर बड़ा करने के बाद उसी के बच्चे को जन्म दिया. लेकिन एक ऐसा ही विचित्र मामला रूस में देखने को मिला है, यहां 38 वर्षीय मरीना नाम की महिला ने अपने ही सौतेले […]

Advertisement
Vladimir Vova Shvabrin
  • April 6, 2023 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि जिस बच्चे को बेटा मानकर मां की तरह प्यार दिया और उसे पाल-पोसकर बड़ा करने के बाद उसी के बच्चे को जन्म दिया. लेकिन एक ऐसा ही विचित्र मामला रूस में देखने को मिला है, यहां 38 वर्षीय मरीना नाम की महिला ने अपने ही सौतेले बेटे से शादी करने के बाद अब उसके दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. रूस की सोशल मीडिया स्टार मरीना के सौतेले बेटे यानी वर्तमान समय में उनके पति का नाम व्लादिमीर वोवा शैवरिन है. जब मरीना 22 साल की थी तब उनके पति व्लादीमीर 7 साल के थे और उन्हें एक बेटे की तरह पालती थी. महिला का पति व्लादीमीर अब 23 साल के हो गए हैं।

एलेक्सी शैरवीन के साथ हुई थी महिला की पहली शादी

महिला की पहली शादी एलेक्सी शैरवीन के साथ हुई थी जो व्लादीमीर के पिता हैं. शादी के बाद मरीना और अलेक्सी ने पांच बच्चों को गोद लिया था. मरीना का कहना है कि गोद लिए बच्चों से अब कोई बातचीत नहीं होती है, वहीं अलेक्सी का आरोप है की मरीना ने उनके बेटे व्लादीमीर को बहला-फुसलाकर अपने पास रख लिया है. वह बहुत सीधा लड़का है और अभी तक उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है मरीना

व्लादीमीर की पत्नी मरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनके इंस्टाग्राम पर छह लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. महिला अपने पति व्लादिमीर के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है।

बालवीर के दूसरे बच्चे को जन्म दिया हैं मरीना

महिला अपने नए पति व्लादिमीर की तारीफ करती हुए थकती नहीं है. मरीना अब बालवीर के दूसरे बच्चे को जन्म दिया हैं. महिला ने बताया कि वह अपनी पिछले शादी से खूश नहीं थी लेकिन वह अब पति व्लादिमीर के साथ काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement