नई दिल्ली: किसी को पेट में दर्द होता है तो वह चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास जाता हैं. लेकिन एक ऐसी महिला का मामला सामने आया है, जिसके पेट में करीब ग्यारह साल से दर्द हो रहा था. हाल ही में जब पेट में दर्द बढ़ गया तो उसने हॉस्पिटल चेकअप में कारवाया. अस्पताल में डॉक्टर ने महिला को एक्सरे करने की सलाह दी और एक्स-रे के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसे देखकर डॉक्टर की टीम हैरत में पड़ गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया की रहने वाली 39 वर्षीय इस महिला का नाम एडरलिंडा फोरियो है. इस बारे में एडरलिंडा ने खुद खुलासा किया है कि यह सब कैसे हुआ है. एडरलिंडा को करीब ग्यारह सालों से पेट में हल्के दर्द की शिकायत थी, लेकिन इस बात को लेकर एडरलिंडा उतना ध्यान नही दे रही थी. हाल ही में अचानक जब यह दर्द बढ़ गया तो एडरलिंडा ने जांच कराने का फैसला लिया. इसको लेकर एडरलिंडा ने यह भी बताया कि ऐसा क्यों हुआ था.
एडरलिंडा जब हॉस्पिटल गई तो डॉक्टर ने एमआरआई और एक्सरे की सलाह दी. एक्स-रे की रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि एडरलिंडा के पेट में सुई और धागा पड़ा हुआ है. आश्चर्य की बात यह है कि यह धागा भी ग्यारह सालों से जस का तस पड़ा हुआ था. जब इन सब चीजों का खुलासा हुआ तब जाके पता चला कि ऐसा क्यों हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडरलिंडा ने ग्यारह साल पहले एक ऑपरेशन कराया था. एडरलिंडा 4 बच्चों की मां है और इसके बाद एडरलिंडा ने बच्चे पैदा ना हों इसके लिए ऑपरेशन कराया था. लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम ने अनजाने में गलती कर दी थी और सुई धागा एडरलिंडा के पेट में ही रह गया था. हाल ही में सर्जरी के माध्यम से एडरलिंडा के पेट से यह सुई धागा निकाला गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…