नई दिल्ली: आपने अब तक कई अजीब घटनाओं को सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि किसी ने ‘कपड़े की गुड़िया‘ से शादी किया हो, इतना ही नहीं, उसके रिलेशनशिप में रहकर ‘बच्चे’ तक पैदा कर लिए हों. लेकिन एक महिला ने कुछ ऐसा ही बताकर लोगों को चकित कर दिया है. महिला के अनुसार उसका पति का नाम गुड्डा है और उसके साथ रिलेशनशिप में रहकर प्रेग्नेंट हो गई है।
ब्राजील की रहने वाली 37 वर्षीय इस महिला का नाम मीरिवोन रोचा मोरेस है. मीरिवोन रोचा के इस तरह की दावे ने हर किसी को चौंका दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्सेलो नाम के गुड्डे को मीरिवोन रोचा की मां ने ही बनाया है. कुछ ही दिनों बाद मीरिवोन रोचा गुड्डे को अपना दिल दे बैठी, जिसके बाद मीरिवोन रोचा ने गुड्डे के साथ शादी कर ली. आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि मीरिवोन रोचा और गुड्डे की शादी में कई लोग शामिल हुए थे।
मीरिवोन रोचा ने मीडिया में बातचीत के दौरान बताया कि उसके रिश्ते में कई बार दरार भी आए. महिला का कहना है कि मार्सेलो ने कई बार उसे चीट करने की प्रयास की. मीरिवोन रोचा का कहना है कि पति मार्सेलो का दूसरी औरत के साथ चक्कर है. इसी वजह से दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई थी. लेकिन धीरे-धीरे फिर दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया और मीरिवोन रोचा मोरेस अब दोबारा प्रेग्नेंट हैं. मीरिवोन रोचा का कहना है कि मार्सेलो अब दूसरी महिला के चक्कर में नहीं है।
मीरिवोन रोचा मोरेस का कहना है कि बीते साल मई में उसने एक बेटे को अपने घर में ही जन्म दिया था. इस बार मीरिवोन रोचा, बेटी की उम्मीद कर रही है. खास बात यह है कि मीरिवोन रोचा ने टिकटॉक पर अपने फॉलोअर्स को प्रेग्नेंसी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव दिखाकर खुशी जाहिर की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके वीडियो को चार लाख से अधिक लोग देख चुके है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…