Advertisement

रात को प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने करवा दी मोबाईल की रोशनी में शादी

जमुई: एक बार फिर अजब प्रेमी जोड़े की गजब कहानी सामने आ रही है जिनकी शादी केवल मोबइल की रोशनी में करवा दी गई. दरअसल ये पूरा मामला जमुई जिले से सामने आया है जहां एक प्रेमी आधी रात के अँधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने आया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया इसके बाद […]

Advertisement
रात को प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, ग्रामीणों ने करवा दी मोबाईल की रोशनी में शादी
  • April 7, 2023 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जमुई: एक बार फिर अजब प्रेमी जोड़े की गजब कहानी सामने आ रही है जिनकी शादी केवल मोबइल की रोशनी में करवा दी गई. दरअसल ये पूरा मामला जमुई जिले से सामने आया है जहां एक प्रेमी आधी रात के अँधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने आया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया इसके बाद ग्रामीणों के सामने ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पत्नी कबूल किया और सात जनम साथ निभाने का वादा किया. इस गजब की शादी का एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने वाला हर कोई हैरान हो रहा है.

ननिहाल आई थी युवती

इस तरह की शादी की आपने भी कभी कल्पना नहीं की होगी. शादी कहते ही आपके मन में रात की चकाचौंध गाजा-बाजा आ जाता होगा. लेकिन इस केस में ये थोड़ा अलग है जहां दूल्हा है दुल्हन है लेकिन गाजा-बाजा दूर-दूर तक नहीं है. और तो और यहां पर शादी केवल मोबाइल की टोर्च के सहारे करवाई गई. शादी कराने का यह मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव से सामने आया है जहां प्रेमी-प्रेमिका को जबरन पकड़कर शादी करवा दी गई. शादी करवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें केवल मोबाइल की रोशनी दिखाई दे रही है.

पकड़ा गया युवक

जानकारी के अनुसार ककनचोर गांव की रहने वाली पूजा कुमारी अपने ननिहाल आई थी. युवती के ननिहाल कर्रा गांव में उससे मिलने के लिए उसका प्रेमी हरलावर निवासी मिट्ठू यादव का पुत्र रंजन कुमार चोरी-छिपे पहुंचा था. दोनों को रात्रि में कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने जैसे ही दोनों को पकड़ा वैसे ही इस जोड़े की पाटेश्वरनाथ मंदिर में लेजाकर महज मोबाइल की रोशनी में शादी करवा दी गई.

जानकारी के अनुसार पिछले कई महीनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई स्थानीय लोगों ने बताया है कि रात के करीब 12 बजे दोनों को एक साथ देख कर गांव के कुछ लोगों ने शोर शराबा करना शुरू कर दिया. लोगों को देख कर रंजन ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. सुबह तीन बजे के आस पास दोनों की शादी करवा दी गई.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement