चंद सेकेंड में रेत के टीले की तरह बह गया पेड़, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दिन पर दिन कुछ न कुछ नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी-कभी प्राकृतिक आपदा से भी संबंधित होते हैं। प्रकृति में हर पल कुछ न कुछ होता रहता है। ऐसे में कई बड़ी दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी रहती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा ही सामने आया है, जहां आप देख सकते हैं कि कैसे एक पेड़ महज चंद सेकेंड में रेत के टीले की तरह बह गया।

पेड़ के गिरने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में पेड़ के गिरने का ये वायरल वीडियो काफी चर्चा में आया हुआ है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि पेड़ रियाहशी इलाके में लगे हुए हैं। वीडियो देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मानो वहां बारिश होने की संभावना है। इसी बीच एक पेड़ वहां पर अचानक से गिर जाता है,परंतु पेड़ जिस तरह से वीडियो में गिरता दिखाई दे रहा है वो दर्शय वाकई चौका देने वाला है। दरअसल आप वीडियो में देख सकते हैं कि पूरा पेड़ महज एक सेकेंड में रेत के टीले की तरह गिरता दिखाई दे रहा है। वीडियो में ध्यान से देखने पर आपको पता चलेगा कि पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी थी, जिसके कारण ऐसा हुआ। बारिश के मौसम में यदि बिजली गिरने की आशंका बन रही हो तो किसी भी इंसान को खुली जमीन पर किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए।

वीडियो देख दंग रह गए लोग

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख के लोग काफी हैरान हो गए हैं। इस वीडियो को काफी जमकर शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो को Disaster News(@Top_Disaster) एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो कुल 12 सेकेंड है, परंतु वीडियो में वो दर्शय बड़ा ही अद्भुत और चौंकाने वाला है, जिस समय पेड़ वहां रेत के टीले की तरह बह जाता है। यकीन मानिए ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। वीडियो में पेड़ पर इतनी जोर से बिजली गिरी जैसे मानो पर आकाश से लेजर अटैक हुआ हो।

A tree destroyed by incredible lightning strike in Augé of Deux-Sèvres, France 🇫🇷 (29.06.2024)

Video: Benjamin Estrade
TELEGRAM JOIN 👉 https://t.co/9cTkji4D9S pic.twitter.com/16c9inomiq

— Disaster News (@Top_Disaster) June 29, 2024

Also Read…

राममंदिर में नई सुविधा का लाभ उठा पाएंगे बुजुर्ग, पालकी में कर सकेंगे रामलला के दर्शन

Tags

dune in a few secondinkhabarlike a sandstunned after watchingswept awayToday NewstreeViral video
विज्ञापन