धड़धड़ाती हुई बिल्डिंग में घुसी ट्रेन, नजारा देख फटी रह जाएंगी आंखें!

नई दिल्ली: इस दुनिया में इंजीनियरिंग के कई ऐसे नमूने मौजूद हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. ऐसा लगता है मानो किसी दूसरे ग्रह के लोगों ने इनका निर्माण किया है. इंजीनियरों ने कहीं उल्टी बिल्डिंग बना दी है तो कहीं समंदर के अंदर लग्जरी होटल. इस मामले में सबसे आगे चीन है. वहां पर चंद घंटों में बड़ी से बड़ी इमारतों का निर्माण कर दिया जाता है, लेकिन आज हम आपको चीन के एक ऐसी ट्रेन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बहुमंजिला इमारत के बीच से होकर गुजरती है. इस ट्रेन को देखने के लिए रोजाना काफी लोग खड़े भी रहते हैं.

नजारा अद्भुत

19 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बीच से रोज़ाना गुज़रने वाली इस ट्रेन का वीडियो इंस्टाग्राम पर @amazingbeautifulchina नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन बिल्डिंग की ओर तेजी से बढ़ती है, जिसके अंदर ट्रैक बना हुआ है. इसे देख ऐसा लगता है कि वो बिल्डिंग को चीरती हुई तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं उस ट्रेन को बिल्डिंग के अंदर जाते हुए हजारों लोग नीचे से खड़े होकर देखते हैं. अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि ये अद्भुत नजारा कहां का है? दरअसल ये वीडियो चीन के कॉन्गकिंग सिटी के लिजिबा स्टेशन का है जो अपनी ऊंची इमारतों के लिए भी जाना जाता है. यहां की आबादी भी बहुत है और इसी वजह से शहर में कम जगहें हैं, इस स्थिति में यहां ज्यादातर ऊंची इमारतों का निर्माण किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BeautifulChina (@amazingbeautifulchina)

इस रेलवे ट्रैक को जब बनाया जा रहा था तब ज्यादातर ऊंची इमारतों के बगल से निकाला गया, लेकिन ये बिल्डिंग रेलवे ट्रैक के सामने आ रही थी जहां काफी लोग रहते थे. इस स्थिति में चीन के इंजीनियर्स ने बिल्डिंग को हटाने की जगह उसके 8वें फ्लोर से ट्रेन के ट्रैक को बिछाने का निर्णय लिया. ऐसे में बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल करके इस तरह से फ्लोर्स को काटा गया, जिससे वहां रहने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो. इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही दिनों में दुनियाभर में मशहूर हो गई, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’

Tags

amazing chinaAmazing Videoanother planetchina ka videochina news hindiLife in another planetLight RailThe Chongqing LizibaTrain Crosses Residential BuildingTrain passing through building
विज्ञापन