Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: डिलीवरी बॉय को लूटने आए चोर लगा रोने, चोरी करने के बाद भी लौटाया सारा सामान

Video: डिलीवरी बॉय को लूटने आए चोर लगा रोने, चोरी करने के बाद भी लौटाया सारा सामान

डिलीवरी बॉय को लूटने आए चोर लगा रोने, चोरी करने के बाद भी लौटाया सारा सामान The thief who came to rob the delivery boy started crying, even after stealing he returned all the goods

Advertisement
Video: डिलीवरी बॉय को लूटने आए चोर लगा रोने, चोरी करने के बाद भी लौटाया सारा सामान
  • July 15, 2024 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपकी सोच बदल सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे कि चोरों और लुटेरों के पास भी दिल होता है. अगर वे गलत काम भी करते हैं तो भी उनके काम से कोई खुश नहीं रह सकता और कानून की नजर में ऐसे लोगों के लिए एकमात्र जगह जेल ही है। लेकिन कभी-कभी ये चोर-लुटेरे अपनी इंसानियत दिखा देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक डिलीवरी बॉय के साथ, जहां उसे लूटने आए दो लुटेरों को उसके आंसुओं पर दया आ गई और लूटा हुआ सामान उसे लौटाकर चले गए। ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डिलीवरी बॉय घर से पार्सल पहुंचाकर वापस लौट रहा है. जैसे ही डिलीवरी बॉय अपनी बाइक के पास आकर खड़ा होता है, तभी चेहरे पर मास्क लगाए दो लोग वहां आते हैं और डिलीवरी बॉय के पास रुककर उसका सामान छीनने लगते हैं. डिलीवरी बॉय पहले तो इसका विरोध करता है लेकिन बाद में वह डर जाता है और रोने लगता है. डिलीवरी बॉय को रोता देख लुटेरों का दिल टूट जाता है और उन्हें एहसास होता है कि शायद उन्होंने किसी गरीब आदमी को मार डाला है. इसके बाद वे लूटा हुआ सामान डिलीवरी ब्वॉय को लौटा देते हैं. वापस जाते समय लुटेरे डिलीवरी बॉय को सांत्वना भी देते हैं, मानो कह रहे हों कि भाई रो मत, हम तुम्हारा कुछ नहीं ले रहे हैं.

लोगों के रिएक्शन

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gherkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 48 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में इस मजेदार वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लुटेरों के दिल नेताओं से बड़े होते हैं. एक अन्य ने लिखा- यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित वीडियो है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं. तीसरे ने लिखा- वाह रे लुटेरों, पहली बार तुमने कोई अच्छा काम किया है.

Also read…

पटना में 2 छात्रों की लाश देख कांप उठे लोग, शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से हमले के निशान

 

Advertisement