Inkhabar logo
Google News
टेस्ट में नंबर कम आने पर भरी क्लास में टीचर ने स्टूडेंट को मारी लात, लिया गया ये एक्शन

टेस्ट में नंबर कम आने पर भरी क्लास में टीचर ने स्टूडेंट को मारी लात, लिया गया ये एक्शन

नई दिल्ली: शिक्षक और छात्रों के बीच का रिश्ता बहुत ही खास होता है. उनके अंदर एक दूसरे के प्रति बहुत ही सम्मान विचार होता है, लेकिन कई बार ऐसे रिश्ते में विचित्र व्यवहार देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों एक ऐसे ही मामला चीन से आया है. यहां एक भरी क्लास में शिक्षक ने कुछ छात्रों को ना सिर्फ बुरी तरह से पीटा बल्कि स्टूडेंट लात-घुसा भी मारा. ऐसा तब हुआ जब टेस्ट के दौरान छात्रों को कम नंबर आए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी चीन में एक मध्य विद्यालय के शिक्षक को छात्रों के प्रति कठोर शारीरिक दंड देने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है और शिक्षक के प्रति अभी जांच जारी है. बताया गया कि चीन के शेडोंन प्रांत के जिनान में टेस्ट के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई है. इसमें दिख रहा है कि टेस्ट रिजल्ट आने के बाद दस से अधिक छात्रों को खड़े होने के लिए कहा और शिक्षक ने उनको अभद्र बात कहना शुरू कर दिया।

अभद्र बात कहने वाली टीचर ने देखते ही देखते शारीरिक रूप से भी स्टूडेंट पर हमला कर दिया. शिक्षक का नाम स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक फुटेज में यह दिखाया गया है कि क्लास के दौरान शिक्षक एक लंबी छरी उठाता है और इसका इस्तेमाल छात्रों को क्रूर रूप से पीटने के लिए करता है. रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नहीं दिया है कि शिक्षक के पीटने के बाद छात्र घायल हुए हैं या नहीं. लेकिन क्लास के दौरान छात्रों को लात-घुसे के साथ मुंह पर भी मुक्के मारे हैं।

स्थानीय शिक्षक प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर कुछ छात्र उत्तर नहीं दे सके तो स्टूडेंट के साथ शिक्षक अभद्र व्यवहार किया है. शिक्षक के लिए छात्रों पर इस तरह का व्यवहार करना अनुचित है. फिलहाल शिक्षक को सस्पेंड करने के बाद जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

china teacherslapping studentsStudentteacherteacher in chinateacher suspendedtest results in chinaviral results
विज्ञापन