नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इस बार वायरल हो रहा है जिसको देख कर आप भी हैरत में आ जाएंगे। दरअसल हुआ यूं कि एक छात्र ने अपनी मैथ्स एग्ज़ाम की आंसर शीट में कुछ ऐसी बात लिख दी जिसको पढ़ने के बाद टीचर ने अपना सिर पकड़ लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडियो पर वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक इंस्टाग्राम यूजर राकेश शर्मा ने अपने ही एक छात्र जिसका नाम हर्ष बेनीवाल है, उसकी आंसरशीट चेक कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि राकेश शर्मा इस बात की जांच कर रहे हैं कि बेनीवाल प्रत्येक प्रश्न पर छात्र ने कितने अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद वह गौर करते हैं कि छात्र ने अपनी शीट के अंत में लिखा है कि- एक दिन तो मरना है, पढ़-पढ़कर क्या करना है, फिर भी हमारी पास होने की इच्छा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसमें स्कूली छात्र कुछ ऐसा कारनामा करते हैं जिसको देखने के बाद हम सोच में पड़ जाते हैं और अपनी हंसी को रोके नहीं रोक पाते हैं। हर्ष बेनीवाल की एग्जाम की आंसर शीट वाले इस वीडियो को देखने के बाद भी लोगों का कुछ ऐसा ही हाल हुआ पड़ा है। लोग इस वायरल वीडीयो पर बड़े ही मजेदार कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया सामने रख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हर्ष बेनीवाल की आंसर शीट चेक करने के बाद राकेश शर्मा ने अपना माथा पकड़ लिया और अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे। इस वीडियो में हर्ष ने जो मजेदार लाइन अपनी आंसर शीट में लिखी है वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
View this post on Instagram
Also Read…
स्कूल में ही लुढ़का नशे में धुत टीचर, बच्चों ने किया कुछ ऐसा देख कर हो जाएंगे हैरान