Advertisement

सांपों का ऐसा डरावना रूप…देखकर कांप उठेगी रूह

Viral Video: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सांपों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी। वीडियो डरावना है और इसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे। आपने सांपों को इससे पहले कभी सैंकड़ों की संख्या में एक साथ नहीं देखा होगा। वो भी ऐसे […]

Advertisement
snakes
  • August 5, 2024 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Viral Video: नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सांपों का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी। वीडियो डरावना है और इसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे। आपने सांपों को इससे पहले कभी सैंकड़ों की संख्या में एक साथ नहीं देखा होगा। वो भी ऐसे सांप जो पालतू हो।

जहरीले सांपों का झुंड 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में सैंकड़ों की संख्या में सांपों का झुंड है। ये सभी सांप पालतू हैं और दिखने से बेहद खतरनाक और जहरीले लग रहे हैं। इससे पालने वाले इनके लिए खाना लेकर आते हैं जो कि मांस है। व्यक्ति मांस का प्लेट सांपों के झुंड के सामने रख देता है। तभी सांप एक-एक करके मांस का टुकड़ा उठाकर खाने लगते हैं। सांपों का यह कारनामा शरीर में डर से सिहरन पैदा कर देती है।

किसके लिए पाल रहे

इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर @amenmzure नाम की ID से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। कोई यूजर इन्हें अपना रिश्तेदार बता रहा है तो कोई यूजर ये कह रहा है कि इनको किसको डंसने के लिए पाल रहे हो। एक ने तो लिखा है कि तुम्हारे कितने सारे दोस्त हैं।

 

Video: तीन बच्चियों ने किया ऐसा कांड, कैमरा देख मुंह छुपाकर हुई फरार, देख कर हो जाएंगे हैरान

Advertisement