मुंबई: दुनिया में कई ऐसी खौफनाक जगह है जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं. कुछ ऐसी ही जगहें मुंबई में भी है जहां लोग जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते है. आज के समय में लोग भूत प्रेत की बात पर यकीन नहीं करते लेकिन कई बार हमारे आसपास ही ऐसी जगहें देखने को मिल जाती हैं. हैरानी की बात यह है कि मुंबई में भूतिया जगहों की लिस्ट काफी लंबी है. मुंबई के इन गलियों में असामान्य घटनाओं की कई कहानियां दफन हैं.
मुंबई के कोलाबा में समुद्र के निकट मौजूद “मुकेश मिल्स” काफी मशहूर है. यहां अनगिनत फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि यह लोकेशन देश की दस हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है. यह स्थान शाहरुख खान की फिल्म “ओम शांति ओम” के एक सीन हूबहू मिलती है.
मुंबई की सबसे खौफनाक जगहों में “डिसूजा चॉल” शामिल है. कहा जा रहा है कि चॉल में रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मृत्यु हो गई थी, तब से उसकी आत्मा चॉल के आसपास मंडराती रहती है. हालांकि, कई लोग का कहना है कि यह अफवाह हैं. होटल के कई स्टाफ का कहना है कि चैंबर्स का भूत वहां टहलता हुआ देखा गया है।
होटल ताज पैलेस की कहानी भी बेहद खौफनाक है. कहा जाता है कि होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन दिया था. जब वह इंग्लैंड ट्रिप से वापस लौटकर आया तो उसे यह पता चला कि जैसा वह होटल चाहते थे वैसा नहीं बना. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसके बाद इस होटल ताज पैलेस में लोग जाने से डरते है. कहते है कि यहां भूत आस-पास टहलता रहता है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…