Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मुंबई की इन खौफनाक जगहों के बारे में सुनकर कांप जाती है रूह, क्यों डरते है लोग

मुंबई की इन खौफनाक जगहों के बारे में सुनकर कांप जाती है रूह, क्यों डरते है लोग

मुंबई: दुनिया में कई ऐसी खौफनाक जगह है जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं. कुछ ऐसी ही जगहें मुंबई में भी है जहां लोग जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते है. आज के समय में लोग भूत प्रेत की बात पर यकीन नहीं करते लेकिन कई बार हमारे आसपास ही ऐसी जगहें देखने […]

Advertisement
Creepy Places in Mumbai
  • February 1, 2023 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: दुनिया में कई ऐसी खौफनाक जगह है जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं. कुछ ऐसी ही जगहें मुंबई में भी है जहां लोग जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते है. आज के समय में लोग भूत प्रेत की बात पर यकीन नहीं करते लेकिन कई बार हमारे आसपास ही ऐसी जगहें देखने को मिल जाती हैं. हैरानी की बात यह है कि मुंबई में भूतिया जगहों की लिस्ट काफी लंबी है. मुंबई के इन गलियों में असामान्य घटनाओं की कई कहानियां दफन हैं.

1. मुकेश मिल्स

मुंबई के कोलाबा में समुद्र के निकट मौजूद “मुकेश मिल्स” काफी मशहूर है. यहां अनगिनत फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि यह लोकेशन देश की दस हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है. यह स्थान शाहरुख खान की फिल्म “ओम शांति ओम” के एक सीन हूबहू मिलती है.

2. डिसूजा चॉल

मुंबई की सबसे खौफनाक जगहों में “डिसूजा चॉल” शामिल है. कहा जा रहा है कि चॉल में रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मृत्यु हो गई थी, तब से उसकी आत्मा चॉल के आसपास मंडराती रहती है. हालांकि, कई लोग का कहना है कि यह अफवाह हैं. होटल के कई स्टाफ का कहना है कि चैंबर्स का भूत वहां टहलता हुआ देखा गया है।

3. होटल ताज पैलेस

होटल ताज पैलेस की कहानी भी बेहद खौफनाक है. कहा जाता है कि होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन दिया था. जब वह इंग्लैंड ट्रिप से वापस लौटकर आया तो उसे यह पता चला कि जैसा वह होटल चाहते थे वैसा नहीं बना. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसके बाद इस होटल ताज पैलेस में लोग जाने से डरते है. कहते है कि यहां भूत आस-पास टहलता रहता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

10 most haunted places in mumbai 7 most haunted places in mumbai Creepy Places in Mumbai haunted haunted mumbai place haunted places haunted places in india haunted places in mumbai haunted places in mumbai in hindi haunted places in mumbai real Hotel Taj most haunted place in mumbai most haunted places in mumbai most haunted places in mumbai videos mumbai mumbai haunted place Sanjay Gandhi National Park top 10 haunted places in mumbai top 10 most haunted places in mumbai top 5 haunted places in mumbai भारत में हॉरर प्लेस मुंबई मुंबई में 10 सबसे हॉरर प्लेस मुंबई में 7 सबसे हॉरर प्लेस मुंबई में शीर्ष 10 सबसे हॉरर प्लेस मुंबई में शीर्ष 10 हॉरर प्लेस मुंबई में शीर्ष 5 हॉरर प्लेस मुंबई में सबसे हॉरर प्लेस मुंबई में हॉरर प्लेस मुंबई में हॉरर प्लेस असली मुंबई वीडियो में सबसे हॉरर प्लेस मुंबई हॉरर प्लेस संजय गांधी राष्ट्रीय पार्क हॉरर हॉरर प्लेस हॉरर प्लेस मुंबई में हिंदी में हॉरर मुंबई प्लेस होटल ताज
Advertisement