• होम
  • खबर जरा हटकर
  • सांप ने युवक को उछल कर पकड़ा, कमजोर दिल वाले यह वीडियो देखने से बचे

सांप ने युवक को उछल कर पकड़ा, कमजोर दिल वाले यह वीडियो देखने से बचे

आप वीडियो में आगे देखेंगे कि जब सांप ने शख्स को छोड़ा तो उसकी त्वचा पर सांप के काटने का निशान भी दिख रहा था. सांप का हमला न सिर्फ डरावना था, बल्कि शख्स के लिए ये एक खतरनाक अनुभव साबित हुआ.

Sanp Ne Jakda Shaksh Ka Matha
  • November 21, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते समय आप ने सांप से जुड़े खतरनाक वीडियो जरूर देखा होगा। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर सांप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगली सांप ने शख्स का माथा मजबूती से जकड़ के रखा है। यह दृश्य बहुत ही डरवाना देखने में लग रहा है।

माथा पर मारा डंक

वायरल वीडिया को देख मालूम होता है कि शख्स जंगल में कहीं जा रहा था, तभी अचानक हरे रंग के सांप ने उसका माथा पकड़ लिया। सांप का जहर जानलेवा हो सकता है। इसी दौरान शख्स हिलने की कोशिश भी नहीं कर पा रहा था। सांप ने शख्स को लम्बे समय तक पकड़ के रखता है। जब सांप का मूड बदलता है तब जा के वह शख्स को छोड़ देता है। युवक खुद को बचने में सफल हो जाता है। यह एक डरावना अनुभव था, जिसे हर कोई देखकर हैरान हो गया है।

डरा देगा ये मंजर

आप वीडियो में आगे देखेंगे कि जब सांप ने शख्स को छोड़ा तो उसकी त्वचा पर सांप के काटने का निशान भी दिख रहा था. सांप का हमला न सिर्फ डरावना था, बल्कि शख्स के लिए ये एक खतरनाक अनुभव साबित हुआ. हालांकि, ये बता पाना मुश्किल है कि सांप जहरीला था या नहीं क्योंकि वीडियो में शख्स कई बार हंसता भी नजर आ रहा है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जंगल में रहते हुए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि वहां के जानवर और सांप कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. वीडियो को jejaksiaden नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anggara Shoji (@jejaksiaden)

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

ए आर रहमान और बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच संबंध का हुआ पर्दाफाश !