भूत का साया या जिन्न का खौफ, जमीन में दफ्न हुआ पूरा का पूरा गांव, घर छोड़ भागे लोग

नई दिल्ली: भूत-प्रेत या जिन्न की कहानियां आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन क्या किसी ऐसे गांव के बारे में जानते हैं जहां के लोग भूत और जिन्न के डर से रातों-रात खाली करके भाग गए? आज हम एक ऐसी ही खौफनाक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुबई में स्थित है। आखिर […]

Advertisement
भूत का साया या जिन्न का खौफ, जमीन में दफ्न हुआ पूरा का पूरा गांव, घर छोड़ भागे लोग

Deonandan Mandal

  • March 28, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: भूत-प्रेत या जिन्न की कहानियां आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन क्या किसी ऐसे गांव के बारे में जानते हैं जहां के लोग भूत और जिन्न के डर से रातों-रात खाली करके भाग गए? आज हम एक ऐसी ही खौफनाक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुबई में स्थित है।

आखिर ऐसा क्या हुआ जो रातों-रात पूरे गांव के लोग भाग गए? कोई कहता है कि यहां के लोगों को जिन्न परेशान करता है तो कोई कहता है कि भुतिया दास्तां. दुबई के रेगिस्तान में बसे इस गांव में ऐसा क्या हुआ जो रातों-रात घर खाली करके यहां के लोग भाग गए, लेकिन कभी वापस नहीं लौटे. कुछ लोगों का कहना है कि रेत के नीचे कुछ अजीब चीज है जो घरों में घुस जाता है।

पुराने दुबई-हट्टा रोड के किनारे एक छोटे से शहर अल मदाम से करीब दो किमी दक्षिण-पश्चिम में एक डरावनी छोटी बस्ती है, पहले यहां पर अल कुटबी जनजाति के लोग रहते थे, जो यहां मौजूद तीन प्रमुख जनजातियों में से एक मानी जाती थी, लेकिन करीब दो दशक के बाद यहां के लोगों ने एक दिन अचानक अपने गांव को छोड़ दिया।

इन लोगों ने गांव छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई, लेकिन स्थानीय किंवदंतियों की मानें तो यहां के लोगों को बुरा जिन्न ही भगाया था. आपको बता दें कि जिन्न एक राक्षस जैसा अलौकिक प्राणी है जिस पर मुस्लिम विश्वास करते हैं, स्थानीय निवासी का कहना था कि वास्तव में यहां की रेत दुर्गम है जो घरों में घुस जाती है. यह रेत की प्रकृति है या इसमें कुछ और है, हम नहीं जानते।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी की टिप्पणी

Advertisement