Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लहसुन छीलने की समस्या होगी दूर, मार्केट में आया नया औजार, यूजर्स बोले ‘ट्राई प्लीज़’

लहसुन छीलने की समस्या होगी दूर, मार्केट में आया नया औजार, यूजर्स बोले ‘ट्राई प्लीज़’

नई दिल्ली : बहुत से लोगों को खाना बनाने से ज्यादा मुश्किल सब्जी को काटना और छीलना लगता है। लहसुन का इस्तेमाल लोग कई बार सिर्फ इसलिए नहीं करते क्योंकि कई लोगों को इसे छीलना पसंद नहीं होता। अगर आप भी इसी लाइन में आते हैं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह […]

Advertisement
लहसुन छीलने की समस्या होगी दूर, मार्केट में आया नया औजार, यूजर्स बोले 'ट्राई प्लीज़'
  • September 2, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : बहुत से लोगों को खाना बनाने से ज्यादा मुश्किल सब्जी को काटना और छीलना लगता है। लहसुन का इस्तेमाल लोग कई बार सिर्फ इसलिए नहीं करते क्योंकि कई लोगों को इसे छीलना पसंद नहीं होता। अगर आप भी इसी लाइन में आते हैं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपकी समस्या का समाधान जरूर करेगा ।

यह वीडियो को देखने के बाद आप भी एक मिनट में लहसुन की पूरी गठरी छील सकते हैं। ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि हाथ में एक बड़ा सा क्लिपर है। इसकी मदद से सारा काम बेहद आसान हो जाता है। अच्छी बात ये है कि इससे आपके नाखून भी खराब नहीं होंगे जिसकी चिंता आपको हर वक्त रहती है।

वीडियो को मिला 73 मिलियन व्यूज

 

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे क्लिपर की मदद से छिलका जल्दी-जल्दी हटाया जा रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @kendall.s.murray ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि 52 साल होने के बाद अब ये शॉर्टकट का पता चला है. यह मशीन अब लहसुन छिलने के काम को और भी आसान कर दिया है. इस वीडियो को खबर लिखी जानें तक 73 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

यूजर्स का मजेदार कमेंट

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भारतीय लहसुन से ऐसा संभव नहीं है. दूसरे ने लिखा है- भारतीय लहसुन में ट्राई करके देखिए, फिर पता चलेगा. तीसरे ने लिखा है- यह तभी हो सकता है जब कोई बड़ा क्लिपर हो. चौथे ने लिखा है- यह स्पीड एक बार में नहीं आ सकती.

यह भी पढ़ें :-

VIDEO: यहां की कब्रों पर जूते-चप्पल मारकर जाते हैं लोग, नहीं होता जरा भी सम्मान!, देखकर रह जाएंगे हैरान

 

Advertisement