पुलिसवाले ने पापा को मारा था थप्पड़, इस दर्द के साथ बना जज, पढ़िए पूरी कहानी…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ट्रेंडिंग होते रहता है इसी बीच बिहार के सहरसा जिला के एक शख्स की दर्द भरी कहानी वायरल हो रहा है, दरअसल उनके पिता को पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा तो वो उस दर्द के साथ जज बन गया.

कमलेश की जीवन कथा

सहरसा के कमलेश ने 2022 बिहार की न्यायपालिका परीक्षा में ओवरऑल 64वां स्थान हासिल किया है. अपने पिता की सालों की कड़ी मेहनत उनको इस काबिल बना दिया. उनके पिता कभी रिक्शा चलाते थे तो कभी कुली का काम करते थे, इसके अलावा पिता ठेले लगाकर छोले-भटूरे भी बेचते थे.

कमलेश के पिता जब रोजगार के लिए दिल्ली चले गए, तब सरकार ने लाल किले के पीछे के इलाके को झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त कराने का निर्देश जारी कर दिया और बाद में नतीजा यह निकला कि घर नष्ट हो गया. इसके बाद कमलेश का परिवार यमुना के उस पार किराए के मकान में रहने के लिए चला गया. कमलेश के पिता ने गुजारा करने के लिए चांदनी चौक पर हैंडक्राफ्ट बेचना शुरू किया. इस समय कमलेश 10वीं कक्षा पास कर चुके थे.

जब एक दिन कमलेश और उनके पिता ठेले पर सामान बेच रहे थे, तब कमलेश के पिता को पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा और दुकान बंद करवा दिया. कमलेश ने कहा कि वास्तव में इस समय मैं गुस्सा में था, लेकिन मैं हस्तक्षेप करने के लिए शक्तिहीन था, पिता ने एक दिन मुझे बताया कि इन पुलिस अधिकारियों को जज का बहुत डर था. इसके बाद मैं कैरियर के रूप में जज का तैयारी करने का फैसला लिया. वह उस समय दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र थे।

कमलेश ने 2017 में यूपी ज्यूडिशियरी की परीक्षा देने के बाद उन्होंने बिहार ज्यूडिशियरी की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन अपने पहले प्रयास में असफल रहे और उसके बाद महामारी ने 3 साल बर्बाद कर दिए, कमलेश तमाम मुश्किलों के बावजूद परीक्षा के लिए तैयारी करते रहे और 31वें बिहार न्यायपालिका परीक्षा में 64वां स्थान हासिल किया।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

32nd bihar judiciary exam32वीं बिहार न्यायपालिका परीक्षाbihar judiciary age limitbihar judiciary cut offBihar Judiciary Exambihar judiciary exam 2023bihar judiciary exam eligibilitybihar judiciary exam patternbihar judiciary syllabus pdfkamlesh success storyman becomes judgeman secured Bihar Judiciary Exampoliceman slapped mans fathersuccess storyViral Storyकमलेश सक्सेस स्टोरीबिहार न्यायपालिका आयु सीमाबिहार न्यायपालिका कट ऑफबिहार न्यायपालिका परीक्षाबिहार न्यायपालिका सिलेबस पीडीएफवायरल स्टोरीसक्सेस स्टोरी
विज्ञापन