शख्स ने कंपनी में Resume के साथ भेजी ऐसी चीज, जिसे देखकर आप कहेंगे – वाह क्या बात है

नई दिल्ली: आज के समय में लोग नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। लोग लिंक्डइन या मेल पर Resume के साथ एक कवर लेटर भी भेजते हैं। लेकिन इन दिनों एक व्यक्ति एक कंपनी को अपना रिजयूम अलग अंदाज से देने के लिए सुर्खियों में आ गया है। एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट […]

Advertisement
शख्स ने कंपनी में Resume के साथ भेजी ऐसी चीज, जिसे देखकर आप कहेंगे – वाह क्या बात है

Sajid Hussain

  • May 4, 2024 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में लोग नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। लोग लिंक्डइन या मेल पर Resume के साथ एक कवर लेटर भी भेजते हैं। लेकिन इन दिनों एक व्यक्ति एक कंपनी को अपना रिजयूम अलग अंदाज से देने के लिए सुर्खियों में आ गया है।

एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने एक्स पर साझा की पोस्ट

यूएस-बेस्ट स्टार्टअप एंटीमेटल के सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर इसके बारे में जानकारी दी। उनकी कंपनी के पास पिज्जा के एक बॅाक्स के साथ एक इंटर्नशिप एप्लीकेशन आया था और अपनी सीवी को एप्लीकेंट ने बॉक्स पर चिपका दिया था।

यह भी पढ़े-

Showing the Finger: क्या होता है मिडिल फिंगर का मतलब, क्यों समझा जाता है गलत इशारा?

शख्स ने हैंडरिटन नोट में लिखा

शख्स ने बॅाक्स के साथ एक हैंडरिटन नोट भी दिया था जिसमें लिखा था कि आपके नए लॉन्च के लिए बधाई। एंटीमेटल मेरे लिए प्रेरणा है। मैं एंटीमेटल में इंजीनियरिंग इंटर्न के रोल के लिए आवेदन करना चाहता हूं। साथ ही उस शख्स ने लिखा कि ये पिज्जा आपकी हाइरिंग टीम के लिए एक रिश्वत है ताकी वे मेरी बेवसाइट चेक करें। मैं इस मौके के लिए उत्सुक हूं।

कंपनी के सीईओ को ये तरीका आया पसंद

सबसे अच्छी बात तो यह रही कि कंपनी के सीईओ मैट पार्कहर्स्ट को शख्स के सीवी भेजने का ये तरीका काफी पसंद आया। उन्होंने इसकी फोटो पोस्ट कर लिखा कि इस लड़के का इंटरव्यू तो 100% होगा ही। मैट की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया।

यह भी पढ़े-

ड्रिंक के साथ स्ट्रॉ देना भूल गया था रेस्टोरेंट, फिर महिला ने किया कुछ ऐसा हाल

Advertisement