Inkhabar logo
Google News
मरने के बाद फिर से जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के दौरान कैसा एहसास होता है?

मरने के बाद फिर से जिंदा हुआ शख्स, बताया मौत के दौरान कैसा एहसास होता है?

नई दिल्ली: मरने के बाद इंसान की आत्मा कहां चली जाती है इसका रहस्य अभी तक बना हुआ है, लेकिन लंदन में कुछ देर के लिए मृत हुए एक शख्स ने सबको चौंका कर रख दिए है, 7 मिनट तक मृत रहे 60 वर्षीय शिव ग्रेवाल जो ब्रिटेन में स्टेज एक्टर के रूप में काम करते हैं. शिव ग्रेवाल करीब 7 मिनट तक मृत रहे और वो दोबारा जिंदा हो गए, इस दौरान खुद के साथ हुए हरकतों के बारे में उन्होंने बताया है.

शिव ग्रेवाल ने क्या कहा?

60 वर्षीय शिव ग्रेवाल ने इस बारे में विस्तार से बताया है, 9 फरवरी 2013 को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जब वो लंदन में अपने घर के पास पत्नी एलिसन के साथ लंच कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी पत्नी एलिसन ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डाॅक्टर ने कहा कि शिव ग्रेवाल की मौत हो गई.

वहीं शिव ग्रेवाल ने कहा है कि मुझे पता चल गया था कि मैं मर चुका हूं. मुझे एहसास हुआ कि मेरे शरीर से सांसे अलग हो गई हैं, ये पल ऐसा था कि जैसे मैं शून्य हो गया हूं, लेकिन भावनाओं को महसूस कर रहा था, इस दौरान मुझे शरीर का महसूस नहीं हो पा रहा था, मुझे एहसास हो रहा था कि जैसे मैं पानी में तैर रहा हूं. खुद को भारहीन और दुनिया से अलग महसूस कर रहा था.

पुनर्जन्मों का सेट

शिव ने आगे कहा कि मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे पुनर्जन्मों का सेट मेरे लिए पेश किया जा रहा हो, इस दौरान मैंने साफ कह दिया था कि मैं अपने शरीर में फिर से लौटना चाहता हूं, अपने वक्त में अपनी पत्नी के साथ जीना चाहता हूं. बाद में उनके घर एंबुलेंस पहुंची और डॉक्टर उनके दिल की धड़कनों को दोबारा शुरू करने में सफल रहे. इस अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे वो सब कुछ याद है, यह तब हुआ था जब मेरा दिल धड़कना बंद हो चुका था और मैंने इसे कला के जरिए दिखाने की कोशिश की है.

मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा

Tags

human soul after deathliving personthe man who came back to lifetold how you feel after death
विज्ञापन