नई दिल्ली: मरने के बाद इंसान की आत्मा कहां चली जाती है इसका रहस्य अभी तक बना हुआ है, लेकिन लंदन में कुछ देर के लिए मृत हुए एक शख्स ने सबको चौंका कर रख दिए है, 7 मिनट तक मृत रहे 60 वर्षीय शिव ग्रेवाल जो ब्रिटेन में स्टेज एक्टर के रूप में काम करते हैं. शिव ग्रेवाल करीब 7 मिनट तक मृत रहे और वो दोबारा जिंदा हो गए, इस दौरान खुद के साथ हुए हरकतों के बारे में उन्होंने बताया है.
60 वर्षीय शिव ग्रेवाल ने इस बारे में विस्तार से बताया है, 9 फरवरी 2013 को उन्हें हार्ट अटैक आया था, जब वो लंदन में अपने घर के पास पत्नी एलिसन के साथ लंच कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी पत्नी एलिसन ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, डाॅक्टर ने कहा कि शिव ग्रेवाल की मौत हो गई.
वहीं शिव ग्रेवाल ने कहा है कि मुझे पता चल गया था कि मैं मर चुका हूं. मुझे एहसास हुआ कि मेरे शरीर से सांसे अलग हो गई हैं, ये पल ऐसा था कि जैसे मैं शून्य हो गया हूं, लेकिन भावनाओं को महसूस कर रहा था, इस दौरान मुझे शरीर का महसूस नहीं हो पा रहा था, मुझे एहसास हो रहा था कि जैसे मैं पानी में तैर रहा हूं. खुद को भारहीन और दुनिया से अलग महसूस कर रहा था.
शिव ने आगे कहा कि मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे पुनर्जन्मों का सेट मेरे लिए पेश किया जा रहा हो, इस दौरान मैंने साफ कह दिया था कि मैं अपने शरीर में फिर से लौटना चाहता हूं, अपने वक्त में अपनी पत्नी के साथ जीना चाहता हूं. बाद में उनके घर एंबुलेंस पहुंची और डॉक्टर उनके दिल की धड़कनों को दोबारा शुरू करने में सफल रहे. इस अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे वो सब कुछ याद है, यह तब हुआ था जब मेरा दिल धड़कना बंद हो चुका था और मैंने इसे कला के जरिए दिखाने की कोशिश की है.
मेट्रो में लड़की ने सोते हुए यात्री को कुछ इस तरह जगाया, अब कभी सो नहीं पाएगा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…